Share

बीकानेर। बीकानेर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है बीकानेर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो जनों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार एसओजी की सूचना पर जेएनवीसी थानाधिकारी मनोज माचरा व उनकी टीम ने बीकानेर के कैमल फार्म हाउस से गिरफ्तार किया। यहांं आरोपी पवन सुथार के पास से 32 बोर की दो पिस्टल मय मैग्जीन व दो जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। सुथार बीकानेर के गोगागेट के खारिया कुंआ का निवासी बताया जा रहा है।

वहीं बीकानेर के एसपी मेडिकल कॉलेज मैदान से रूपेन्द्रसिंह राजपूत उर्फ भैरुंसिंह को हथियार के साथ दबोचा गया। इससे पुलिस को 32 बोर की एक मैग्जीन मय पिस्टल बरामद की गई। आरोपी रूपेन्द्रसिंह रानीबाजार के छिंपा मोहल्ला का निवासी बताया जा रहा है।


बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी ये अवैध हथियार बेचने के लिए लेकर आए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

आरोपियों को दबोचने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी मनोज माचरा के साथ उनि बलवीर सिंंह, हैड कानि नैनूसिंह, कानि अनिल कुमार, कानि नन्दराम, कानि गिरधारीराम व कानि रामप्रताप शामिल थे। बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे रखे हैं। जिस पर बीकाने आईजी डॉ बीएल मीणा व एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने थानों में अवैध हथियारों की तस्करी पर कार्रवाई करने के निर्देश दे रखें हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page