Share

पुष्करणा बालिकाओ का लहराया परचम

हैलो बीकानेर। पुष्करणा महिला मंडल का बालिका सम्मान समारोह परचम-2017 बहुत ही जोश पूर्ण मनाया गया । इस समारोह में 8वी बोर्ड में प्राप्तांक ए +, 10वी में प्राप्तांक 75% या अधिक,12वी में प्राप्तांक 70%/ या अधिक उत्कृष्ट परिणामो को, 59 बालिकाओ को प्रसस्ति पत्र, ममेंटो व अल्पाहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया ।मंडल अध्यक्ष अर्चना थानवी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ ज्योति बाला व्यास मुख्य लेखाधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद सरला जी जोशी थी।

मुख्य अतिथि डॉ ज्योति बाला जी ने अपने उदबोधन में पुष्करणा बालिकाओं को भविष्य निर्माण में मार्गदर्शन देने का वादा किया औऱ उनको आगे लाने हेतु प्रयत्नशील रहेंगी।सरला जी ने बालिकाओ को शिक्षा के साथ संस्कार देने हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया जिससे संपूर्ण जीवन के दायित्वों का ज्ञान हो औऱ स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके।इस प्रोग्राम का उद्देश्य पुष्करणा बालिकाओ को शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे लाना था, बालिकाओ को मार्गदर्शन हेतु मोटिवेशनल गुरु डॉ गौरव बिस्सा ने कुछ शब्दों से तलाक लेने का आह्वाहन किया डॉ बिस्सा ने काश मैं ऐसा कर पाती, मूड नही है, औऱ मै नही कर सकती, जैसे शब्दों को जीवनसे निकाल कर आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की।डॉ शिवांगी बिस्सा ने पुष्करणा बालिकाओ को विज्ञान और तकनीकी क्षेत्रों में आगे लाने के लिये अभिभावकों को प्रेरित किया। डॉ सुषमा बिस्सा ने पुष्करणा बालिकाओ को खेल कूद व एडवेंचरस संबंधित जानकारी दी ।सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा बड़े ही उत्साह के साथ बालिकाओ ने सभी गुरुजनो की बातों को सुना।

BIKANER BIG SAWAN QUEEN : For More Detail listen this Audio

अतिथियों का स्वागत डॉ बसंती हर्ष व कृष्णा व्यास सुमन ओझा ने माल्यर्पण कर किया। मण्डल सचिव शारदा पुरोहित ने मंडल के अब तक कि हुई गतिविधियी कि रिपोर्ट प्रस्तुत की। मीनाक्षी हर्ष रेखा आचार्य डॉ विजय लक्ष्मी व्यास व वरुणा पुरोहित ने समारोह संयोजक की भूमिका निभाई। बालिकाओ ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।मंच संचालन बहुत ही शानदार तरीके से ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। देर रात तक चले इस समारोह के अभिभावको के अलावा गंगासिंह विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ बिट्ठल बिस्सा, डॉ राहुल हर्ष ,लायन उमेश थानवी, भँवर पुरोहित, डॉ विजय आचार्य आदि समाज के गणमान्य जन साक्षी रहे।पुष्करणा महिला मण्डल की सीमा पुरोहित अरुणा चुरा गायत्री व्यास, आशा व्यास जमना व्यास वंदना पुरोहित ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।सेनुका हर्ष ने समारोह में पधारे अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page