Share

जल्द ही नहीं हुआ निस्तारण तो होगा जनांदोलन और चक्का जाम – यशपाल गहलोत
निराश्रीत गौवंश का समाधान ना होने तक जारी रहेगा प्रशासन और सरकार के विरोध का कार्य-गोपाल
हैलो बीकानेर । शहर जिला कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे गौ रक्षा अभियान के तहत आज निराश्रित गौवंश को स्थान मुहैया करवाने के लिए बीकानेर बंद को ऐतिहासिक जनसमर्थन मिला दोपहर एक बजे तक बीकानेर के सभी बाजार पूर्णतया बंद रहे 7व्यापरियो ने आज गौ माता के लिए बंद को भरपूर समर्थन देकर यह जता दिया है की वो भी इस मसले पर स्थायी समाधान चाहती है। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की बीकानेर के निराश्रित गौवंश के लिए आस पास के क्षेत्रो में हजारो बीघा जमीन राज्य सरकार के पास गोचर के रूप में मौजूद है जहा इन 17000 निरैश्रितो को रखने और चारे की व्यवस्था की जा सकती है फिर भी प्रशासन इनके लिए कोई कार्य नहीं कर रहा जो की साबित करता है की राज्य सरकार के इशारे पर प्रशासन जानबूझकर इस समस्या को बढ़ा रहा है। यशपाल गहलोत ने साफ़ कहा की गौवंश को बचाने के लिए कांग्रेस प्रशासन और राज्य सरकार से उस वक़्त तक लड़ती रहेगी जब तक इनका स्थायी समाधान ना कर दिया जाए।

आज का ये संकेतात्मक बंद और उसमे मिला अपार जनसमर्थन यह दर्शाता है की हर जाती हर धर्म हर तबके के लोग व्यापरी साथी भी इस महत्वपूर्ण विषय पर कांग्रेस के साथ है इसलिये प्रशासन जल्द से जल्द इनके लिए कोई माकूल व्यवस्था करे अन्यथा आने वाले दिनों में इस से भी बढ़कर आंदोलन और जनाक्रोश झेलने को तैयार रहे क्योंकि हम समाधान करवाके ही दम लेंग। फोटो : राजेश छंगानी

 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page