Share

बीकानेर (हैलो बीकानेर)। बीकानेर के वार्ड नम्बर 14 के मौहल्ला चूनगरान में आज अचानक से अफरा-तफरी मच गई क्योकि मौहल्ले में अचानक से जमीन में एक खड्डा हो गया। खड्डा काफी बड़ा और गहरा दिखाई दे रहा है। वार्ड में सीवर लाइन के पानी के रिसाव से जगह-जगह जमीन तो धस ही रही है वहीं कई मकानों को भी नुकसान पहुंच रहा है। ब्रह्मपुरी चौक और मौहल्ला चूनगरान में सींवर लाईन जाम रहने की वहज से पिछले कुछ दिनों से नगर निगम के कर्मचारी यहां काम कर रहे थे। सीवर लाइन बदलने के लिए ब्रह्मपुरी चौक के निवासीयों ने लिखित में महापौर नगर निगम, आयुक्त नगर निगम और जिला कलक्टर कार्यालय में शिकायत कर रखी है। लेकिन आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। ब्रह्मपुरी चौक में भी सीवर लाइन जाम रहने की वजह से पहले ही हो रखा है खड्डा। मौहल्ले वासियों का गली में आने-जाने में हो रही है जबरदस्त तकलीफ।

ब्रह्मपुरी चौक में पहले से एक मकान हो रखा है क्षत-विक्षत
ब्रह्मपुरी चौक में एक मकान सीवर लाइन के पानी के रिवास से क्षत-विक्षत हो रखा है जिससे उस मकान के मालिन को मजबूरन अपने परिवार सहित कही और जाकर रहना पड़ रहा है। वहीं एक मकान के अण्डर ग्राउण्ड में भी पानी की रिवास होता रहता है। मौहल्ले वासियों ने कई बार नगर निगम कार्यालय में लिखित में सूचित कर दिया था।

सीवर लाइन के चक्कर में सी.सी. रोड का कार्य भी लंबित
ब्रह्मपुरी चौक में पिछले कुछ महीनों से सी.सी. रोड का कार्य लंबित पड़ा है। मौहल्ले वासियों की मांग है कि पहले 40 साल पुरानी सीवर लाइन को बदलकर नई सीवर लाइन डाल दी जाए जिससे गली के घरों को नुकसान ना हो।

नगर निगम अधिकारी कई बार कर चुके है मौके का निरीक्षण
ब्रह्मपुरी चौक में 40 पुरानी सीवर लाइन को बदलने के लिए मौहल्ले वासियों ने कई बार नगर निगम कार्यालय में लिखित में शिकायत की है। मौके पर संबंधित अधिकारी भी मौका निरीक्षण कर चुके है लेकिन आज तक इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

खड्डे में है सीवर का पानी
चुनगरान मौहल्ले में जो अचानक से खड्डा हुआ है उसमें सीवर का पानी दिखाई दे रहा है। जिस जगह खड्डा हुआ है उसके ठीक पास में सीवर लाइन का चैंम्बर बना हुआ है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page