Share

बीकानेर। जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते शहर के बाहरगुवाड़ चौक में जर्जर हुए मकानों का निरीक्षण करने के लिए आज सुबह जिला कलक्टर कुमारपाल पहुंचे। उनके साथ सम्बंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फूटी हुई पाइपलाइन को तुरंत बंद कर नई पाइप लाइन डलवाई जाए तथा व जितने भी मकानों को नुकसान हुआ उनका सर्वे किया जाए तथा नुकसान की एक रिपोर्ट पेश की जाए, ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके।

बता दें कि बारहगुवाड़ चौक में रविवार सुबह राजेंद्र प्रसाद ओझा के घर में फूटी पाइप लाइन के कारण पानी घर के अंदर आ गया और देखते ही देखते ही मकान एक तरफ झूक गया। इसके अलावा आसपास के तीन-चार मकान भी सीलन की चपेट में आ गए, जिनमें बड़ी-बड़ी दारारें आ गई।
राजेंद्र प्रसाद ओझा के मकान में तो इतना नुकसान हुआ है कि अगर मौके पर कारीगरों को बुलाकर बल्लियां नहीं लगाई जाती तो घर के गिरने का खतरा था। पार्षद दुर्गादास छंगाणी ने इन घरों को हुई क्षति की एवज में मुआवजा देने की मांग की है। पार्षद ने कहा है कि अगर मुआवजा नहीं दिया गया तो जलदाय विभाग का घेराव किया जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page