hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से जिन मजदूरों का कार्य बंद हो जाने के कारण पैसे नहीं होने व खाने की व्यवस्था नहीं है ऐसे व्यक्तियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई है।

कोई भी व्यक्ति इसके लिए जिला रसद अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 0151-2226010 नियंत्रण कक्ष पर फोन कर सकता है और उसे भोजन उपलब्ध करवा दिया जाएगा। साथ ही अगर घर में सामग्री नहीं है तो उसे मंगवाने के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा हेल्पिंग हैंड एप्प की लॉन्चिंग की गई है। इसके माध्यम से जरूरत का सामान मंगवाया जा सकता है।

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को अत्यावश्यक कार्य से बाहर जाना पड़े तो वह परिवहन विभाग में ऑनलाइन आवेदन कर परमीशन ले सकता है। साथ ही उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर उनके घर के आसपास कोई अन्य राज्य से या विदेश यात्रा से लौटा हो तो इसकी सूचना भी आप चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में बने कंट्रोल रूम 0151-2204989 अथवा 2226341 पर दें।

उन्होंने बताया कि इसी तरह लॉक डाउन के दौरान दवा की जरूरत पड़े तो व्यक्ति डॉक्टर की पर्ची पुलिस को दिखाकर अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से दवाई प्राप्त कर सकता है तथा सभी मेडिकल स्टोर को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे दवाएं जरूरतमंद रोगियों के घर पहुंचाएं।

लॉक डाउन की पालना न करे तो सजग नागरिक बन दें सूचना
जिला कलक्टर ने बीकानेर जिले के आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे एक सजग और अच्छे नागरिक की तरह यह भी देखें कि अगर कोई व्यक्ति लाॅकडाउन की पालना नहीं कर रहा है तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम के फोन नंबर 100 अथवा 0151-2226031 पर शिकायत की जा सकती है।

बीकानेर : नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष रांका ने इसलिए लिखा सीएम गहलोत को पत्र

उन्होंने बताया कि सरकार और प्रशासन की यह मंशा है कि अगर जो व्यक्ति आर्थिक सहायता से संबंधित पेंशन प्राप्त कर रहा है और उसे पेंशन नियत समय पर नहीं मिली है तो इसके लिए भी कोषाधिकारी कार्यालय बीकानेर में संपर्क कर अपना प्रकरण बताया जा सकता है। प्रकरण बताने पर तत्काल उसका निस्तारण किया जाएगा इसके लिए टेलीफोन नंबर 0151-2226008 पर अपनी बात बता सकते हैं। ताकि तत्काल पेंशन खाते में स्थानांतरित हो सके।

राजस्थान : इन पैदल चल रहे श्रमिकों को बॉर्डर तक पहुंचाने के लिए रवाना हुईं 110 बसें, यात्रा पूरी तरह निःशुल्क 

जिला कलक्टर ने बताया कि कुछ लोगों ने दूरभाष पर बताया कि जिले में पशु आहार और पशु चारे की उपलब्धता में कुछ खामियां आ रही है, इसके लिए संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बीकानेर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। संयुक्त निदेशक पशुपालन जिले में पशु आहार और पशु चारे की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का कार्य करेंगे। अगर किसी पशुपालक को पशु आहार एवं पशु चारा चाहिए तो वह 0151-2226601 पर भी अपनी बात दर्ज करवा सकता है।

ऐसे की जा सकती है आर्थिक सहायता
जिला कलक्टर ने बताया कि लाॅकडाउन की स्थिति को देखते हुए अगर कोई व्यक्ति स्वेच्छा से प्रशासन को इस संकट के समय में आर्थिक सहायता करना चाहता है तो इसके लिए ऑनलाइन भुगतान अथवा खाता संख्या में पैसे हस्तांतरित करने की सुविधा भी की गई है। अगर कोई व्यक्ति चेक अथवा आरटीजीएस के माध्यम से इस संकट के समय में अगर मदद करना चाहे तो मदद कर सकता है।

बीकानेर : कोई भूखा न सोये इस उद्देश्य से जुटी है धरणीधर ट्रस्ट की टीम

फूड पैकेट और राशन वितरण करने वाले चिकित्सकीय परामर्श की करें पालना
जिला कलक्टर ने सभी स्वयंसेवी संस्थाओं, भामाशाहो व वॉलिंटियर आदि द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को फूड पैकेट, राशन किट आदि का वितरण किया जा रहा है। वह सभी लोग टीम से जुड़े प्रत्येक सदस्य व्यक्तिगत सफाई और सामाजिक दूरी के नाम को मेन्टेन रखेंगे, जो भी व्यक्ति वितरण करने वाला है, वह पूर्ण स्वस्थ होना चाहिए । उस व्यक्ति को खुद को शारीरिक तकलीफ, खांसी, जुखाम इत्यादि नहीं हो और चिकित्सकीय परामर्श टीम के सभी सदस्य ले लें। ताकि वितरण पूर्ण कर सुरक्षित और स्वस्थ तरीके से हो सके।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page