Share

हैलो बीकानेर। खींवसर विधायक एवं जाट नेता हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर तीखे बोल बोले हैं। मंगलवार को यहां कलक्टे्रट परिसर में फीस वृद्धि के विरोध में महापड़ाव डाले छात्रों के समर्थन के लिए आए बेनीवाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि गोली और लाठी चलाना इस सरकार की आदत है, लेकिन इस बार परमानेंट वसुंधरा को लंदन रवाना कर देंगे। इनकी विदाई तय है। ये विदाई के डर से यह छोटी हरकतें कर रही है। कल नवलगढ़ में भी लाठीचार्ज कराया गया था।

वीडियो : राजेश छंगाणी

बेनीवाल ने कहा कि बीकानेर में फीस वृद्धि के मुद्दे पर आंदोलनरत छात्रों पर पुलिस दस दिनों में दो बार लाठियां चला चुकी है। इससे पहले भी वसुंधरा सरकार ने बीकानेर के किसानों पर भी लाठियां चलाई थी। यह संवेदनहीन सरकार है। बेनीवाल ने कहा कि छात्रों की मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन को राजधानी तक ले जाया जाएगा। इसके तहत हाइवे और रेलवे ट्रेक जाम किए जाएंगे। यह छात्रों के स्वाभिमान की लड़ाई है, इसलिए मैं इनके समर्थन के लिए अपना बाड़मेर दौरा रद्द करके यहां आया हूं। यदि लड़ाई लंबी चली तो मैं इनका साथ दूंगा। बेनीवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय ने बिना सोच विचार किए फीस में वृद्धि की है। यूजीसी और सरकार से विश्वविद्यालय को ग्रांट मिलती है, इसके बावजूद फीस बढ़ाना उचित नहीं है। साभार : www.abhayindia.com

About The Author

Share

You cannot copy content of this page