Share
हैलो बीकानेर। गुणवत्ता में कोई कमी न हो, काम में मजबूती हो तथा समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए शुक्रवार को नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। न्यास सचिव के आर.के. जायसवाल ने बताया कि गंगाशहर के इंदिरा चौक में सर्किल निर्माण कार्य, भादाणियों की तलाई में, भादाणियों की गली में, सियाराम बगेची में चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया वहीं जैन पब्लिक स्कूल से गोपेश्वर बस्ती की ओर जाने वाली सड़क निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। सचिव जायसवाल ने बताया कि हरोलाई हनुमानजी से मुरलीधर की ओर जाने वाले मार्ग के मध्य में सड़क निर्माण व मार्ग को समतल करने के कार्यों का निरीक्षण करते हुए क्षेत्र के अनाधिकृत कब्जों को भी हटाने के निर्देश दिए गए। जवाहर नगर में सीवर लाइन तथा रामपुरा गली नं. 19 में चल रहे नाली व सड़क निर्माण का निरीक्षण कर कार्य शीघ्रता से सम्पन्न करने के आदेश दिए गए। न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि समय-समय पर निरीक्षण करके विकास कार्यों को शीघ्रता से पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। निरीक्षण दल में एक्सीएन भंवरु खां, मोहम्मद शब्बीर, कल्पना सूत्रकार, रामजस पूनिया, भव्यदीप सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।
25 साल बाद बनी सड़क : भादाणियों की बगेची के सामने वाली गली में लोगों ने 25 साल बाद बनी सड़क पर न्यास अध्यक्ष महावीर रांका का आभार जताया तथा नाली मरम्मत का आग्रह भी किया। पार्षद गिरिराज जोशी व क्षेत्रवासियों ने बताया कि 25 सालों से अधिकारी व जनप्रतिनिधि आते लेकिन किसी ने सुध नहीं ली थी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page