Share
शिक्षा में कोई बाधा न आए : महावीर रांका
हैलो बीकानेर। पढऩा है बेटा, अपने माता-पिता, समाज और देश का नाम रोशन करना है। शिक्षा में कहीं कोई बाधा आए तो मुझे बताना। यह बात सोमवार को कसाईबारी स्थित सुलेमानी मदरसा में रोटरी क्लब बीकानेर मिड टाउन द्वारा वाटर कूलर लोकार्पण के दौरान नगर विकास न्यास महावीर रांका ने कही। न्यास अध्यक्ष रांका ने मदरसे में विद्यार्थियों से जीवन में शिक्षा की महत्ता बताई तथा मदरसा संचालकों से कहा कि शिक्षा में कोई बाधा न आए ऐसी व्यवस्था रहे।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष गुलाब सोनी, सचिव गिरिराज सोनी, पूर्व अध्यक्ष शेखर आचार्य, घनश्याम रामावत, पवन सुथार, विनोद सुथार, कैलाश पुरेाहित, प्रणव भोजक, पार्षद मोहम्मद ताहिर, मुमताज अली भाटी, अयूब कायमखानी, रमजान अब्बासी, आदिल जोइया, अनवर अजमेरी, असगर अली, मोहम्मद रफीक आदि उपस्थित रहे। ज्ञात रहे गत 27 जुलाई को स्व. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर विद्यार्थियों के लिए ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर लगाने की घोषणा की थी, जिसका आज लोकार्पण किया गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page