Share
बीकानेर। हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास ने बीकानेर संभाग मुख्यालय पर सभी हिन्दूओं से अपील है कि वे अपने शस्त्रों को पूजा के स्थान पर ही रखें और जब देश, समाज और धर्म को आवश्यकता होगी तभी इसका उपयोग करें। हिन्दू तिथि अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष एकम यानि चैत्र नवरात्रा प्रारंभ के लिए नववर्ष रविवार को लग रहा है और इस महत्वपूर्ण दिन एक भव्य, दिव्य धर्मयात्रा निकाली जा रही है उसमें शस्त्र नहीं लाएं और किसी अन्य को गाली नहीं दें। सिर्फ और सिर्फ धर्मयात्रा में हिन्दूओं को जगाने के लिए निकाली जा रही है, इसमें अधिक से अधिक शामिल हों और धर्मयात्रा को महासफल बनाने में अपना योगदान दें। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के सामने होटल वृंदावन रीजेंसी में प्रेस वार्ता में  हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त संयोजक जेठानंद व्यास पत्रकारों के माध्यम से ‘संदेश वकतव्य ‘ दे रहे थे।  इस अवसर पर प्रांत प्रचार प्रमुख शैलेश गुप्ता, विभाग संयोजक संजय अरोड़ा, महानगर संयोजक बजरंग तंवर भी मौजूद थे। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक धर्मयात्रा बीकानेर संभाग मुख्यालय पर ही होगी। चूंकि पिछली बार भी धर्मयात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वत: ही जुड़कर ऐतिहासिक बनाया था। व्यास ने कहा कि पिछले कई वर्षों से निकाली जा रही धर्मयात्रा मेें लोग स्वत: ही जुड़ रहे हैं इस बार भी अधिकाधिक संख्या में लोग बड़ी संख्या में धर्मयात्रा से जुडेंगे और ऐतिहासिक बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने बार-बार दोहराया कि हिन्दू जागरण मंच का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ यही मात्र है कि हिन्दूओं अब जाग जाओ हालांकि उन्होंने माना कि सोशल मीडिया पर धर्मयात्रा, महाआरती का जमकर प्रचार-प्रसार हो चुका है और लोग आगे से आगे धर्मयात्रा में जुडऩे का आह्वान अपने आप ही कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहरभर में लगभग हर गली, मोहल्लों में लोग स्वत: ही घरों पर झण्डे, बैनर लगा रहे हैं और बड़ी संख्या में यात्रा का निमंत्रण एक-दूसरे को दे रहे हैं।
लगाएं भगवा झण्डा, घर के आगे रंगोली सजाएं
जेठानंद व्यास ने कहा कि हिन्दूओं से अपील यह भी की गयी है कि रविवार को सूर्योदय के साथ ही हिन्दू नववर्ष की शुरुआत हो जाएगी, प्रत्येक हिन्दू अपने घर के आगे रंगोली सजाए और घर के ऊपर भगवा झण्डा लगाएं इसके अलावा हो सके तो रंग-बिरंगी रोशनी से घर को सजाएं भी।
यह रहेगा रुट
धर्मयात्रा रविवार को दोपहर तीन बजे एम.एम.ग्राऊण्ड से रवाना होकर पुष्करणा ग्राऊण्ड, गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट, बारहगुवाड़ चौक, रत्ताणी व्यासों का चौक, हर्षों का चौक, मोहता चौक, तेलीवाड़ा, दाऊजी रोड़, जोशीवाड़ा, शहर का ह्दयस्थल कोटगेट, महात्मा गांधी रोड़, शार्दूल सिंह सर्किल होते हुए शाम सात बजे जूनागढ़ पहुंचेगी और महाआरती का आयोजन यहीं किया जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page