Share

मुकेश पूनिया
बीकानेर। दिवसीय होली पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस ने शहर में कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं। होली के माहौल में शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। शहर भर में पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। शहर के सभी थानों के एसएचओ को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार मीणा ने बताया कि शहर में मोबाइल पार्टियां लगातार गश्त करेगी। इसके अलावा शहर में लगने वाला जाप्ता वीडियो रिकॉर्डिंग भी करेगा। उन्होंने बताया कि शहर के सभी थानों के जवान व एसएचओ ड्यूटी पर रहेंगे। विशेष पुलिस व्यवस्था के तहत शहर में दर्जन से अधिक पिकेट्स बनाए गए हैं। इन पर पर्याप्त मात्रा में जवान तैनात रहेंगे। पुलिस लाइन के जवान भी दोनों दिनों के लिए तैनात किए गए हैं। थानों व लाइन समेत कुल 800 से अधिक जवान शहर पर नजर रखेंगे।

हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

हथियारबंद पुलिस जवानों के अलावा ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से चौराहे व राजमार्गों से लिंक करने वाले रास्तों पर नजर है। होली पर पुलिस दो दिन शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष निगरानी रखेगी। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पांच पुलिस उप अधीक्षक, 11 पुलिस निरीक्षक, 58 उपनिरीक्षक व सहायक उपनिरीक्षक, 441 हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 200 होमगार्ड स्वयं सेवक तथा 115 आरएसी के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में होली पर्व व धुलंडी के लिहाज से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व ग्रामीण के नेतृत्व में पांच उप पुलिस अधीक्षक तैनात कर 15 सेक्टर बनाए गए हैं।

होलिका दहन कार्यक्रम स्थलों पर किसी तरह का विवाद न हो इसलिए यातायात एवं पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहेंगे। बाजारों, कॉम्पलेक्सों व संस्थानों के आस-पास पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। महिला कांस्टेबलों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। किसी तरह की कोई वारदात न हो इसके लिए पुलिस विशेष चौकन्नी रहेगी। बिना नंबरी, तीन सवारी, मुंह पर ढाटा बांधकर चलने वाले दुपहिया वाहनों की धरपकड़ होगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों को सख्ती से निबटा जाएगा।

सदर पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च
होली के मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये बुधवार को सदर थाना पुलिस ने बीएसएफ सशस्त्र जवानों के साथ इलाके में फ्लेग मार्च निकाला। सदर थाना से शुरू हुआ फ्लेग मार्च हनुमानहत्था,किर्ती स्तम्भ,भुट्टो का चौराहा,सुभाषपुरा,पुरानी गिन्नाणी,सुरसागर होते हुए वापस सदर थाने पहुंचा। सदर सीआई ऋषिराज ङ्क्षसह की नेतृत्व में निकाले गये फ्लेग मार्च मे एसआई गौरव खिडिय़ा और थाना पुलिस कर्मियों के साथा बीएसएफ जवानों की सशस्त्र बटालियन भी शामिल रही। सीआई ऋषिराज सिंह ने बताया कि पैदल फ्लेग मार्च से होली के मौके पर शांति एवं सद्भाव बनाये रखने का संदेश दिया गया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page