Share

इनके गानों से सजेगी बीकानेर की धर्म यात्रा, देखें विडिय़ों….
हैलो बीकानेर। बीकानेर में पिछले कुछ सालों से धर्म यात्रा का भव्य आयोजन होता आ रहा है इस साल भी १८ मार्च को बीकानेर में हिन्दू नववर्ष के उपल्क्षय में धर्म का यात्रा का आयोजन होगा। धर्म यात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। शहर में कई जगहों पर कार्यालय खुल चुके है। यात्रा एम एम ग्राउण्ड से रवाना होकर नत्थूसर, बाहर गुवाड़, मौहता चौक, तेलीवाड़ा, दाऊजी रोड़, जोशीवाड़ा, केईएम रोड होते हुवें जुनागढ़ तक पहुचेगी।

संगीत से सजेगी बीकानेर की धर्म यात्रा
धर्म यात्रा को संगीत से सजाने के लिए बीकानेर के नवदीप बीकानेरी, वेद व्यास, राहुल जोशी, सूर्या पुरोहित, अलंकार, मास्टर नानू, राहुल व्यास, पूजा, बीदा महाराज, मनीष पुरोहित आदि गायकारों ने अपनी आवाज से एक से बढ़कर एक गीत गाये है।

बीकानेर की धर्म यात्रा के लिए अनेक गाने तैयार किये गये है पिछले साल की तुलना गानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है बीकानेर में संगीत से जुड़े लोगों ने अपनी तरफ से भरपूर प्रयास कर धर्म यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए गाने तैयार किये। बीकानेर में लिखे और गाये इन गानों का इन्तजार पूरा भारत करता है। पिछली बार की धर्म यात्रा में बीकानेर में तैयार हुवें इन गानों को भारत में अनेक जगहों पर बजाया गया। इसी लोकप्रियता को देखते हुवें इस बार बीकानेर में लगभग 15-20 गाने तैयार किये गये है। इन गानों की तैयारीयों के लिए पिछले 2-3 महिनों से गानों की टीमें बनगई थी। कुछ गाने बीकानेर में तैयार हुवें तो कुछ गानों की शुटिंग बीकानेर से बाहर जाकर पूरी की गई। दिन-रात मेहतन कर 18 मार्च से पहले हर हाल में गानों को पूरा किया गया और अलग-अलग यूट्यूब चैनलों पर अपलोड का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। जिससे पूरे भारत में इन गानों को देखा और सूना जा सके। आइये आपको दिखाते है कुछ गानों का विडिय़ों…..

धर्मयात्रा गीत * जय श्री राम *

Posted by Navdeep Bikaneri on 14 ಮಾರ್ಚ್ 2018

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page