Share

हैलो बीकानेर, जयनारायण बिस्सा । पीबीएम अस्पताल में हो रही अनियमितताओं और चिकित्सकों की लापरवाही के चलते रोगियों की मौत के मामले के बाद उपजे विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है। जिसको लेकर सरकार व प्रशासन के लिये पीबीएम की समस्याएं अब नासूर बनती जा रही है। आये दिन समाचार पत्रों की सुर्खियां बनी पीबीएम अस्पताल में रोज कोई न कोई भ्रष्टाचार का मामला उजागर हो रहा है। हाल ही जिले की दो अलग अलग निजी अस्पतालों में सरकारी चिकित्सकों द्वारा किये गये ऑपरेशन के बाद दो महिलाओं की पीबीएम में मौत पर लीपापोती की जा रही है।

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को सौंपे दस्तावेज
पीबीएम हेल्प कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने पीबीएम सहित अनेक अनुभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के दस्तावेज मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को सौंपे। जिसमें सात चिकित्सकों को दिये नोटिस की बजाय सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है। राजपुरोहित ने प्राचार्य को अवगत करवाया कि सात चिकित्सकों के अलावा डॉ मुकेश आर्य, व डॉ मेघराज बरडिया पर भी सख्त कार्यवाही की जाये। सुरेन्द्र सिंह बताया कि पीबीएम हेल्प रिलीफ सोसायटी की ओर से लाईफ सेंविग काउटर में दवाईयों में की गई गड़बडिय़ों की जांच भी अब तक नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि इसका संचालक प्रवीण ने सारे रिकार्ड गायब कर दिये। जिसके कारण इसकी जांच का मामला आज तक कागजों मे ंदबा हुआ है। प्राचार्य ने दस्तावेजों की जांच कर पांच सात दिनों में कार्यवाही का आश्वासन दिलाया।

सिर्फ नोटिस से क्या होगा
कमेटी ने प्राचार्य को दो टूक भाषा में कहा कि सिर्फ नोटिस से क्या होगा। नोटिस में तय सूदा जबाब आयेगा कि हम निजी अस्पतालों में सेवाएं नहीं दे रहे। जबकि ऐसा नहीं है। उन्होनें प्राचार्य अग्रवाल को बताया कि यदि इन चिकित्सकों पर कार्यवाही नहीं हुई तो आगामी दिनों में पोस्टकार्ड अभियान व अनशन जैसे कार्यवाही की जायेगी।

अतिरिक्त संभागीय आयुक्त से मिले मृतका के परिजन
उधर पीबीएम प्रशासन द्वारा डॉ आर के काजला पर कार्यवाही नहीं होने से आक्रोशित परिजनों ने अतिरिक्त संभागीय आयुक्त से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही नहीं करने पर नाराजगी जताई। पंजाबी महासभा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सौंपे ज्ञापन में निष्पक्ष जांच नहीं करने के आरोप लगाये है।

संविदाकर्मी भी मिले प्राचार्य से
उधर हाईकोर्ट से मुकदमा जीते 21 संविदाकर्मियों ने भी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आर पी अग्रवाल से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। इन संविदाकर्मियों ने अवगत करवाया कि यदि कॉलेज प्रशासन कोर्ट के आदेशों की पालना नहीं करेगा तो 3 जुलाई को अर्दनग्न प्रदर्शन किया जायेगा। इसके बाद संविदाकर्मियों ने जिला कलक्टर ,संभागीय आयुक्त,पीबीएम अधीक्षक को भी एक ज्ञापन सौंपा है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page