Share

इस्लामाबाद।  पाकिस्तान में मोहमंद एजेंसी के शती मीना में आज ईद की नमाज के तुरंत बाद बम विस्फोट होने से कम से कम तीन लाेगों की मौत हो गयी और दो बुजुर्ग घायल हो गये।
पाकिस्तानी अखबार ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने विस्फोट की पुष्टि की है और कबायली लोग ईद की नमाज के घर लौट रहे थे तभी यह विस्फोट हो गया। उसने बताया कि मृतकों की पहचान शाद अली, माज और फकीर हुसैन के रूप में की गयी है। विस्फोट में दो बुजुर्ग मलाक अली रहमान और मलाक कच घायल हो गये। उन्हें खार बजौर एजेंसी मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह अंबर में दो आतंकवादी घटनाओं में पांच लोगों के घायल होेने के बाद राजनीतिक प्रशासन ने कबायली जिरगा को तलब किया था जहां बुजुर्गों ने लोगों से ईद के दौरान सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियाें के बारे में प्रशासन को जानकारी देने का अनुरोध किया था। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page