Share

बीकानेर। राजस्थान में चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस पार्टी में चल रही है मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी की जंग के बीच नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को दिल्ली का बुलावा आया है। रामेश्वर डूडी करीब 1 घंटे पहले बीकानेर से सीधे नई दिल्ली के लिए वायुयान से रवाना हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के अध्यक्ष सचिन पायलट पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं।

ऐसे में जबकि राज्य में कांग्रेस पार्टी के भीतर मुख्यमंत्री की दावेदारी को लेकर तरह-तरह की कैसी तैयारी चल रही है, तब नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा बुलाए जाने के कारण सियासत में उबाल आ गया है।

बहुमत के करीब जीती हुई मान रही काग्रेस पार्टी के द्वारा राजस्थान में किस को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, इसका फैसला अगले दो-तीन दिन के भीतर या चुनाव परिणाम के बाद आ जाएगा, लेकिन आज रामेश्वर डूडी के अचानक दिल्ली जाने के कारण एक बार फिर से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। आपको बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के द्वारा चुनाव कैंपेन करते वक्त राहुल गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, अविनाश पांडे के साथ नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की फोटो भी काम में ली गई है।

https://hellobikaner.in/this-assembly-constituency-will-be-re-polled-on-december-10-at-polling-station-number-163/

About The Author

Share

You cannot copy content of this page