Share

हैलो बीकानेर। संगीत शिक्षा प्रदान कर रहे स्थानीय संस्थान ‘सागर संगीतालय‘ का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम ‘सुर नवांकुर‘ आज दिनांक 28 अक्टूबर, 2017 को स्थानीय धरणीधर रंगमंच, बीकानेर में आयोजित किया गया। आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कामेश सहल, विशिष्ठ अतिथि पंकज गोस्वामी एवं भारतप्रकाश श्रीमाली ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

आयोजन में सदभावना ग्रुप, बीकानेर के सहयोग आयोजित इस कार्यक्राम में सर्वप्रथम संगीतालय के संचालक रफीक सागर द्वारा गणेश वन्दना प्रस्तुत की गई तदुपरान्त संगीतालय में प्रशिक्षणरत वैभव पारीक, दिनेश नाथ, राजकुंवर, निखिल पारीक, भावना राठौड़, रविशंकर, कशिश आचार्य, रामदेव कलवाणी, राघवेन्द्र राठौड़, मोईन खान, मुकेश मारवाड़ी एवं निसार अहमद द्वारा शास्त्रीय, अर्द्धशास्त्रीय एवं मारवाड़ी गीत, भजन एवं गजलें प्रस्तुत की गई। रफीक सागर द्वारा अलग अलग रागों में ठुमरी प्रस्तुत की गई एवं उनके स्वयं-रचित देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां भी दी गई।संगीत संयोजन जगजीतसिंह उर्फ बब्बू, ताहिर, लियाकत, जावेद सागर एवं सहादत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बीकानेर के संगीत जगत की जानी मानी हस्तियां मौजूद रही। अतिथियों ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम नवांकुरों को प्रोत्साहित करने के लिए समय समय पर किये जाने चाहिए। कार्यक्रम संयोजक विजय व्यास ने बताया कि इस अवसर पर सदभावना ग्रुप की ओर से सभी प्रतिभागियों, संगीतकारों, आरजे रोहित एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया। फोटो : राहुल व्यास 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page