Share

जयपुर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को बांगड़ परिसर के बाहर स्थित रैन बसेरे में गरीब एवं निराश्रित लोगों को अपने हाथों से खाना खिलाया। श्रीमती राजे की सहृदयता और उन्हें खुद खाना परोसते देखकर गरीब-बेसहारा लोग गद-गद हो गये।

 

मुख्यमंत्री जब रैन बसेरे में खैरगढ़, आगरा निवासी बुजुर्ग पूरणमल को खाना परोस रही थी तो उनकी नजर पूरणमल के दोनों पैरों पर पड़ी जहां पट्टी बंधी थी। उन्होंने पूछा कि अस्पताल दिखाया या नहीं। इसके बाद जयपुर नगर निगम के आयुक्त श्री रवि जैन को निर्देश दिए कि बुजुर्ग पूरणमल को हॉस्पिटल ले जाकर उनका उचित इलाज कराया जाये।

श्रीमती राजे ने महिलाओं के रैन बसेरे में जाकर महिलाओं और बच्चों को भी खाना परोसा। हरसाणा (सीकर) की रामकली और नागपुर की सबीहा से बड़ी आत्मीयता के साथ बातचीत की और उनके हाल-चाल पूछे।

 

श्रीमती राजे के साथ यूडीएच मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, महापौर श्री अशोक लाहोटी और मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत श्री कैलाश शर्मा ने भी खाना परोसा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page