Share
चूरू,जितेश सोनी । स्थानीय गढ के पिछे स्थित मैरीगोल्ड वल्र्ड सैकेण्डरी स्कूल के 8 बच्चों का अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की गणित प्रतियोगिता इन्टरनेशनल मैथ्स ओलम्यिाड में राज्य स्तर पर चयन हुआ है। संस्थान की प्राचार्य डाॅ लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि यह परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित होती है। जिसमें उदय खण्डेलवाल, दिपेन्द्र सिंह राठौड़, मेघा सोनी, यश्वी अग्रवाल, प्रिंस सोनी, वर्षा शर्मा, काव्य सैनी और आस्था शर्मा का द्वितिय चरण में राज्य स्तर पर चयन हुआ है। डाॅ शर्मा ने बताया कि इन बच्चों का राज्यस्तरीय प्रमाण पत्र व मेडल मैथ्स ओलम्पियाड द्वारा दिये जायेंगे। इस अवसर पर अभिषेक चोटिया व संस्थान सचिव विनित चोटिया ने विधालय परिसर में बच्चों को माला पहनाकर व गुलाल लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अभिषेक चोटिया ने कहा कि ऐसी परीक्षाओं में भाग लेकर बच्चे भविष्य के कम्पिटिशन के लिये तैयार रहते है और बच्चों का सर्वांगिण विकास हो, उन्हें अपनी अलग पहचान मिलती है। इस अवसर पर संजू शर्मा, अभिषेक शर्मा, अनुभा चोटिया व पंकज शर्मा ने सहयोगी भूमिका निभाई।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page