Share

चूरु, जितेश सोनी। राजकीय लोहिया महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग में जैव विविधता दिवस के अवसर पर एक संगोष्टि का आयोजन किया गया। विभागध्यक्ष डॉ शेर मोहम्मद ने कहा कि वर्तमान में जैव विविधता को अत्यधिक नुकसान हो रहा है। बहुत सी वनस्पति एवं जंतु लुप्त होने के कगार पर आ गए है। डॉ प्रशांत शर्मा ने बताया हमे वक्त रहते सचेत होना पड़ेगा अन्यथा जैव विविधता के क्षरण के कारण पृथ्वी का तापमान बढ़ जाएगा और जल स्तर में वृद्धि हो जाएगी। डॉ जे बी खान ने सभी संकाय सदस्यों एवं विधार्थियो को जल बचाने की शपथ दिलवाई। विजय कुमार वर्मा ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह, भंवर लाल, संदीप पंवार, शालिनी शर्मा, संजय, कोमल, अंकिता, पूनम, शारदा, लया जोसेफ, गुलशन बानो, गुलशाद, आदि सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page