Share

हैलो बीकानेर न्यूज़। शहर की बाल प्रतिभाओं को सबके सामने पहचान दिलाने और उन्हें सम्मान देने के लिए आर.एल. गुप्ता बालिका सशक्तिकरण संस्थान व रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के तत्वावधान में किड्स एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है। आर.एल. गुप्ता बालिका सशक्तिकरण संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया कि बीकानेर के जो भी विद्यार्थी जिला स्तर, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं और बीकानेर का गौरव बढ़ाया है उन्हें किड्स एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के अध्यक्ष सुरेश राठी ने बताया कि 14 नवम्बर को 50 प्रतिभाओं का सम्मान होगा तथा पांच से पन्द्रह वर्ष तक के विद्यार्थी इसमें शामिल हो सकते हैं। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष गुलाब सोनी ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है तथा आवेदक अपना पूरा परिचय तथा उपलब्धियां सी-30 शास्त्री नगर में जमा करवा सकते हैं| ये आवेदन पूर्णत: नि:शुल्क है। अधिक जानकारी के लिए 9252098350 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा  बच्चे देश का भविष्य होते हैं, उनकी क्षमताओं को प्रोत्साहन देकर हम अपने देश को सशक्त बना सकते हैं|

About The Author

Share

You cannot copy content of this page