Share

– भाजपा नेता टाक की अनूठी पहल से बढ़ा कर्मचारियों का हांैसला, दीपावली पर दिखा अनूठी पहल का असर
हैलो बीकानेर, श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर स्थापना दिवस पर स्वच्छता पुरस्कार पाते सफाई निरीक्षक और तालियां बजाकर उनकों प्रोत्साहित करते गणमान्य लोग। कुछ ऐसा ही नजारा आज गंगासिंह चौक पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित श्रीगंगानगर स्थापना दिवस कार्यक्रम में देखने को मिला। स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प्रहलादराय टाक की ओर से दीपावली पर्व पर वार्डों में बेहतर सफाई व्यवस्था रखने पर सफाई निरीक्षकों को स्वच्छता पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सफाई निरीक्षकों को भाजपा नेता प्रहलादराय टाक व जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं गत दिनों भाजपा नेता टाक ने अपनी टीम के साथ जाकर वार्डों में सफाई व्यवस्था का सर्वे कर जायजा लिया था, जिसमें कई वार्डों को बेहतर साफ-सफाई के लिये चिन्हित किया गया। जिनकी घोषणा आज श्रीगंगानगर स्थापना दिवस पर की गई और मौके पर पुरस्कार दिये गये। वहीं वार्डों के चयन में निर्णायक कमेटी के अध्यक्ष सतीश सूद, ओमी नायक (जिलाध्यक्ष, भाजपा एससी मोर्चा), केपी योगी (नवचेतना बहुविकलांग संस्थान), विजय वर्मा (आपणो गंगानगर एवं नवचेतना बहुविकंलाग संस्थान) थे, जिन्होंने फाइनल रिपोर्ट बनाकर भाजपा नेता प्रहलादराय टाक को सौंपी ओर आज सुबह गंगानगर स्थापना दिवस के मौके वार्ड नं. 41 के सफाई निरीक्षक ओमप्रकाश को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 21000 रूपये, वार्ड नं. 4 के सफाई निरीक्षक सुभाष खटीक को द्वितीय पुरस्कार 11000 रूपये, वार्ड नं. 25 के गुरजंटसिंह को तृतीय पुरस्कार 8100 रूपये एवं वार्ड नं. 2 के सफाई निरीक्षक सुनील भाटिया, वार्ड नं. 9 के सीताराम, वार्ड नं. 10 के बलवंत सिंह, वार्ड नं. 17 पंकज कुमार , वार्ड नं. 13 के राजपाल लोहिया, वार्ड नं. 31 के राजकुमार, वार्ड नंबर 37 के शंकरलाल, वार्ड नं. 43 के देवेन्द्रप्रताप सिंह को स्वच्छता पुरस्कार ओर पांच हजार की राशि का चैक तथा वार्ड नं. 20-23 के राजकुमार को प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में 2100 रूपयें का पुरस्कार दिया गया। जिसे भाजपा नेता टाक व जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने दिया। इस दौरान पुरस्कार पाकर सभी सफाई निरीक्षकों के चेहरे खिल उठे। दूसरी ओर टाक ने बताया कि सफाई निरीक्षकों को सम्मानित करने के बाद अब वार्डों के पार्षदों को भी सम्मानित किया जायेगा। जिन्होंने दीपावली पर्व पर बेहतर साफ-सफाई के सफाई निरीक्षकों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर जिला कलक्टर ज्ञानाराम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलादराय टाक, जिला पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर, नगर विकास न्यास अध्यक्ष संजय महिपाल, पूर्व जिला प्रमुख सीताराम मोर्य, एडीशनल एसपी तुलसीदास पुरोहित, पूर्व सभापति जगदीश जांदू, पूर्व न्यास अध्यक्ष राजकुमार गौड़, अंजु सैनी, डॉ.बृजमोहन सहारण, रमेश राजपाल, उपसभापति अजय दावड़ा, एडीएम प्रशासन नख्तदान बारहठ, एडीएम शहर विरेन्द्र कुमार वर्मा, नगरपरिषद आयुक्त सुनीता चौधरी, यूआईटी सचिव कैलाशचंद शर्मा, ओमी नायक, मनीष गर्ग प्रेम चुघ, लक्ष्मीनारायण शर्मा, एसडीएम यशपाल आहूजा, जिला स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष सुखदेवसिंह मान, मदनलाल सोनी, भाजपा नगर मंत्री साधूराम भोभरिया, मोहनकुमार, श्रीचंद चौधरी, मनीष गर्ग, रामचन्द्र टाक, विनोद सुथार, पूर्व छात्र संघ संजय घोड़ेला, मीडिया कोडीनेटर लक्ष्मीकांत शर्मा, मनीष सुथार, विकास सुथार, नरेद्र दायमा, करण व सुल्तान सहित काफी सख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page