Share

लोकतंत्र में राजतंत्र की झांकी देखने का अवसर है गौरव यात्रा,

जनता से खिलवाड़ बन्द करे-यशपाल

हैलो बीकानेर न्यूज़| जिस बेशर्मी से राजस्थान में वशुन्धरा राजे सिंधिया यात्रा निकाल कर उज़्को राजस्थान का गौरव यात्रा नाम दे रही है उसको इस यात्रा को पश्चाताप यात्रा नाम देना चाहिए क्योंकि साढ़े चार साल में एक भी वादा जनता का पूरा नही किया और ऊपर से राजशाही अंदाज में राजा रजवाड़ो के समय के प्रतीकों को चमका रही है जबकि जनता मूलभूत सुविधाओं को तरस रही है यह उदगार आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ बुलाकिदास कल्ला ने जिला कांग्रेस द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ दिए जा रहे धरने पर व्यक्त किये|

डॉ कल्ला ने कहा कि जिस रास्तो से वशुन्धरा गुजरेगी उनको चमका कर बाकी जनता को राम भरोसे छोड़ दिया जनता सब देख रही है माफ नही करेगी सबका भुगतान ब्याज सहित चुनाव के समय जनता करेगी आज लोगो को डराया जा रहा है धमकाया जा रहा है आखिर बताए तो सही की लोकतांत्रिक देश मे किस कानून के तहत लोगो को पाबंद किया जा रहा है वशुन्धरा राजे जानती है कि उनके कार्यकाल में एक भी जनहित के कार्य नही हुआ इसलिये गौरव यात्रा में जनता का गुस्सा फूट रहा है और किसी भी भाजपाई में इसका सामना करने की ताकत नही है इसलिए तुगलकी फरमान जारी किए जा रहे हैं|डर कल्ला ने कहा कि जो सरकार हर क्षेत्र में विफल रही हो वो कैसे गौरव यात्रा निकाल सकती है आज पशुओं पार्ज अत्याचार हो रहा है मेडम के नाम पर गाय बछड़ो और सांडो को गौशाला में ठूस ठूस के भरा जा रहा है जहां इनके खाने पीने की कोई व्यवस्था नही अरे यह कैसा राज है जो ना जीने देती है ना मरने देती है इस से बढ़िया तो अंग्रेजो का राज था जहां आदमी को अपनी बात रखने का मौका मिलता था

यह भी पढ़े : बीकानेर पहुंची मुख्यमंत्री वसुंधराराजे, बड़ा गणेश मंदिर में किये दर्शन, देखे वीडियो

जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि आज जनता देख रही है जिस तरह से सूरसागर और जूनागढ़ के आगे रंगबिरंगी रोशनी फूलों की सजावट हो रही है वो यह जताने के लिए काफी है कि लोकतंत्र में राजतंत्र किस तरह हावी हो रहा है एक तरफ बारिश के पानी से मकानों को हुए नुकसान का मुआवजा नही मिल रहा वही सूरसागर जो कि राजशाही का प्रतीक है उसके लिए करोड़ो कगार्च किए जा रहे है आखिर किस बात का गौरव कर रही है वशुन्धरा राजे बीकानेर में अभियांत्रिकी महाविद्यालय से निकाले गए कार्मिकों का, या सविंदा पर वर्षो से काम कर रहे कार्मिकों को घर भेजने का,या बीकानेर के तकनीकी विश्विद्यालय और रेल बायपास लटकाने का,या गोशाला के नाम पर लोगो की आंखों में धूल झोंकने का,या फिर बीकानेर जिले में प्रथमिक विद्यालय बन्द करने का, निगम के भेदभाव पूर्ण नीति से काम करने का, या न्यास द्वारा जनता को छोड़कर उनकी हाजरी भरने का, किसानों की आत्महत्याओं का आखिर किस बात का गौरव वशुन्धरा जी बताओ तो सही की आपकी यात्रा किसलिए है आपने साढ़े चार साल लगातार लोगो को मूर्ख बनाया व्व क्या काम था जो एक बार फिर जनता को बरगलाने आ गए आज आपके आगमन से पूर्व लाइट व्यवस्था की गई है व्व जनता के लिए क्यो नही होती आखिर क्यों जनता गंदगी से अटे बजारो और मुख्य मार्गो पर चलने पर मजबूर होती है आपका शासन सिर्फ आपके लिए कामकर्ता है जनता के लिए क्यो नही वशुन्धरा राजे जवाब दे आपके शान में कोई कमी ना रह जाए इसलिये विरोध को पुलिस के डंडों से प्रशासन के दबाव में घरों में दुबका दिया जाता है यशपाल गहलोत ने कहा कि आप किसी मुगालते में ना रहे कांग्रेस पार्टी और उसके नुमाइंदे जब अंग्रेजो की हठधर्मिता के आगे नही झुके तो आप की तो हिम्मत ही कितनी है हर बेरहमी जो आपके द्वारा जनता पर की गई उसका माकूल जवाब देने का वक़्त अब आ गया आप के शान में जो कार्यक्रम किये जा रहे है यह महाविद्यालयों में होनेववाली विदाई पार्टी जैसा है अब आपके शासन और आपका समय खत्म हो चुका है कांग्रेस की संकलप यात्राओं में जनता का उमड़ उमड़ कर आना इस बात का साफ संकेट है

प्रदेश सचिव हाजी जिया उर्वरहमान आरिफ ने कहा कि आनेववाले समय मे जनता भाजपा के कुराज के खिलाफ वोट देकर कांग्रेस को विजयी बनाएगी क्योकि इनकी कथनी और करनी का भेद अब जनता जान चुकी है अब इनकी विदाई तय है जो सरकार अपनी बात पर कायम ना रह सके उसको जनता जवाब दे देती है

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जावेद पड़िहार ने कहा कि जब आपके पास लोगो के काम करने की बात आती है तब कम संसाधनों का रोना रोया जाता है तो आज किस जादू की छड़ी से काम होंरहा है निगम और न्यास बताए जब आपके पास इतने संसाधन मौजूद है तो जनता क्यो परेशान जो रही है आवारा श्वान सांड निराक्षित गौवंश इनको कब शहर से बाहर करोगे या आपकी जिमेदारी सिर्फ सरकार के कार्यक्रमो तक कि है जनता के लिए नही

धरने को वरिष्ठ कांग्रेसी वल्लभ कोचर एडवोकेट मोह्ममद मुस्ताक भाटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजिद खोखर हारून राठौड़ ब्लॉक अध्यक्ष आनद सिंह सोढा मगन पणेचा उपाध्यक्ष हजारी देवड़ा गजेंद्र सिंह साँखला महासचिव नंदलाल जावा सुभाष स्वामी ललित तेजस्वी आंनद जोशी पार्षद शहाबुदीन भुट्टो यूनिस अली मनोज नायक मोह्माद अख्तर कलीम अनवर अली मोह्माद फारूक भाटी परमानंद गहलोत सचिव विकास तंवर मनोज किराडू करणीसिंह राजपुरोहित टीकूराम मेघवंशी शिव गहलोत रवि पुरोहित मोह्माद सरीफ समेजा राजेश आचार्य एजाज  पठान मयंक गहलोत दीपक अरोड़ा सुमित कोचर महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हबीबा चौधरी नेत्री अंजना खत्री महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ आशा देवी स्वामी राजू देवी व्यास संतोष पड़िहार मुमताज़ शेख गुलशन बानो सत्यनारायण बोहरा ओमप्रकाश लोहिया कच्ची बस्ती प्रदेश महासचिव डॉ पीके सरीन खेल कूद प्रकोष्ठ अध्यक्ष महबूब रंगरेज अल्पसंख्यक अध्यक्ष अमजद अबासी एसीएसटी अध्यक्ष गोवर्धन मीणा सेवादल प्रदेश संगठक लालचंद गहलोत नवनीत आचार्य इकबाल मलवान सुमित कोचर डॉ मिर्जा हैदर बेग मैक्स नायक मुनीर अहमद किशन पवार उपेंद्र शर्मा प्रवक्ता नितिन वत्सस ने संबोधित करते हुए सरकार की जनविरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की

इस अवसर पर इस्माइल खिलजी नारायण जैन अमित सोलंकी नीरज शर्मा अनिल शर्मा देवकिशन गहलोत सुनील गेदर सहित बड़ी संख्या में काँग्रेसजन मौजूद थे धरना स्थल पर निगम के कमिश्नर को मुख्यमंत्री के नाम बीकानेर की महत्वपूर्ण मांगो का मांग पत्र सौंपा गया

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page