Share

बीकानेर। मोहता चौक स्थित श्री पुष्टिकर ब्राह्मण सामुहिक सावा व्यवस्था समिति के कार्यालय में शुक्रवार को सीओ सिटी किरण गोदारा के मुख्य आतिथ्य में संस्था के पोस्टर का विमोचन किया गया। संस्था अध्यक्ष शंकरलाल हर्ष ने बताया कि इस पोस्टर में विगत वर्षों में हुए सामुहिक सावे पर संस्था द्वारा विष्णुरूपी दूल्हों के किए गए सम्मान कि चित्र दर्शाए गए है जिससे लोगों में विष्णुरूपी दूल्हें के लिए जागरूकता पैदा हो सके। सीओ सिटी किरण गोदारा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुलिस प्रशासन की तरफ से सावे पर पूर्ण सहयोग रहेगा । किरण गोदारा का पर्वतारोही सुषमा बिस्सा व सुधा आचार्य द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यालय प्रतिदिन सांय 7 से 9 बजे तक खुला रहेगा। राजपरिवार द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता राशि के आवेदन भी कार्यालय से उपलब्ध करवाए जाएंेगे। संस्था से जुड़े अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के शाखा अध्यक्ष सुरेन्द्र व्यास ने बताया कि श्रमिक पंजीयन करवाने वाले हिताधिकारी की पुत्री के 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर शादी से पूर्व शुभशक्ति योजना के तहत 55 हजार रूपए की आर्थिक सहायता भी दी जाती है। बीपीएल कार्ड धारक व विधवा महिलाओं की शादी में समाज कल्याण विभाग की तरफ से सहायता राशि भी प्रदान की जाती है। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी इस कार्यालय से ले सकेंगे। इस अवसर पर एडवोकेट एस.एल.हर्ष, घनश्याम लखाणी, एस.एन.आचार्य, पर्वतारोही मगन बिस्सा, ओंकारनाथ हर्ष, चांद भा श्रीमाली, शैलेष हर्ष, विजयशंकर हर्ष, श्यामनारायण रंगा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।
02

About The Author

Share

You cannot copy content of this page