Share
हैलो बीकानेर । स्वतंत्राता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को रवीन्द्र रंगमंच पर जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, पर्यटन, शिक्षा विभाग तथा मेलबॉर्न स्कूल के संयुक्त तत्वावधान् में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जयपुर के मेडिज डांस ग्रुप के कलाकारों ने विभिन्न देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम में सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं के लगभग 100 बालक-बालिकाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सराहना बटोरी। बच्चों ने कार्यक्रम में देश भक्ति का जज्बा, लोक संस्कृति के रंग को बेहतरीन तरीके से स्वर व साज तथा नृत्य के साथ पेश किया वहीं संगीतमय लघु नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।
            देश भक्ति, लोक संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या का आगाज बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ गोपाल कृष्ण जोशी, महापौर नारायण चौपड़ा, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष महावीर रांका, जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संवाई सिंह गोदारा, नगर विकास न्यास सचिव आर के जायसवाल,  सहीराम बिश्नोई ने विद्या व ज्ञान की देवी सरस्वती के आगे दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में नगर विकास न्यास के सचिव आर.के. जायसवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी आर मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक रचना भाटिया सहित अनेक गणमान्य लोग, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। अतिथियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले बालक-बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित व ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
            सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मेलबॉर्न सैकेण्डरी स्कूल की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना से की। इसी स्कूल की छात्राओं ने पंजाबी लोक नृत्य गिद्दा तथा राजस्थानी समूह पैरोडी नृत्य से देश-प्रदेश की विविधता में एकता की संस्कृति से साक्षात्कार करवाया। सेठ तोलाराम बाफना स्कूल व जैन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति के गीत के माध्यम से वतन पर जान न्यौछावर करने वाले शहीदों को सलाम किया।
            आकर्षक वेशभूषा व भाव भंगिमाओ के साथ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महर्षि दयानंद मार्ग (लेडी एल्गिन) की छात्राओं ने देश भक्ति गीत ’जय हो’ के माध्यम से वतन की वंदना की। लॉयल पब्लिक स्कूल के 20 छात्र-छात्राओं ने संगीतमय नृत्य नाटिका के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। सोफिया सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्राओं ने ’देश रंगीला’ गीत के साथ नृत्य कर दर्शकों का मनमोह लिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page