Share

कांग्रेस पार्टी ने अपनी वर्किंग कमेटी के सदस्यों के नामों का ऐलान किया है। इस नई कमेटी में पार्टी के कई बड़े चेहरों को पदमुक्त कर दिया गया है। वर्किंग कमेटी में करीब 12 नए सदस्यों को जगह मिली है। नई वर्किंग कमेटी में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने युवाओं को मौका दिया है।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी जगह दी गई है। हालांकि इस कमिटी में दिग्विजय सिंह, जनार्दन द्विवेदी, बीके हरिप्रसाद, मधुसूदन मिस्री, मोहन प्रकाश, सीपी जोशी जैसे कद्दावर नेताओं को जगह नहीं दी गई है।

इस बार 23 सदस्यीय वर्किंग कमेटी में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मोतीलाल वोरा, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, सिद्धारमैया, ओमान चांडी, तरुण गोगोई, आनंद शर्मा, हरीश रावत, कुमारी शैलजा, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, के सी वेणुगोपाल, दीपक बबेरिया, ताम्रध्वज साहू, रघुवीर मीणा, गैखंगम और अशोक गहलोत को जगह दी गई है।

वर्किंग कमेटी के स्थाई आमंत्रित सदस्यों में आर सी खूंटिया, अनुग्रह नारायण सिंह, राजीव सातव, शक्ति सिंह गोहिल, गौरव गोगोई, चेला कुमार शामिल हैं। विशेष आमंत्रित सदस्यों में, के एच मुनियप्पा, अरुण यादव, दीपेंद्र, जितिन प्रसाद, कुलदीप विश्नोई, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, आईएनटीयूसी अध्यक्ष, एनएसयूआई अध्यक्ष, महिला कांग्रेस अध्यक्ष और सेवा दल प्रमुख शामिल हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page