Share

बीकानेर।  महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सम्पूर्ण राजस्थान में दिनांक 01 मई 2014 से लगातार महात्मा गांधी नरेगा कार्य का बहिष्कार कार्मिको के द्वारा किया जा रहा है। कार्मिकों की मुख्य मांग 2013 की एलडीसी एवं एस एस आर भर्ती को सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पूर्ण करवाना है। बीकानेर जिला स्तर पर आज कार्मिकों द्वारा महात्मा गांधी पार्क से रैली निकाल कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् बीकानेर व जिला कलेक्टर बीकानेर को मांग पत्र सौपा गया।

जिसमें बीकानेर जिले की समस्त पंचायत समितियों के महात्मा गांधी नरेगा के सहायक कार्यक्रम अधिकारी, एमआइएस मैनेजर, लेखा सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, ग्रामरोजगार सहायक, समन्वयक आई ई सी, समन्वयक पर्यवेक्षण, समन्वयक प्रशिक्षण और डाटा एन्ट्री ऑपरेटरर्स सहित विभिन्न संवर्गो के कार्मिकों ने भागीदारी निभाई। जिला अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया कि जिला स्तर पर जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन पर दिया गया जिसका समर्थन ग्राम विकास अधिकारी यूनियन के जगदीश दान बीठ्ठू, मंत्रालिक कर्मचारीयों के नेता नरपत सिंह बीठ्ठृ, ग्राम विकास अधिकारी यूनियन के मंत्री ताराचन्द जयपाल, स्वच्छ भारत मिशन के विष्णु सिंह, एनआरएचएम के किशोर व्यास, कर्मचारी संघ के जयकिशन पारीक, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, सरपंच संघ से परमेश्वर सारस्वत, जनकिसान पंचायत के जयनारायण व्यास, इंजी. कालेज के सन्तोष व्यास तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर यूनियन के सतपाल बिजारणियां ने महात्मा गांधी नरेगा कार्मिको के नियमतिकरण की मांगो को जायज बताते हुए हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया। जिला अध्यक्ष मुकेश व्यास ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विभिन्न मांगो के पूर्ण न होने तक संघर्ष जारी रहेगा। कार्यक्रम का संचालन सुनील जोशी ने किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page