Share

सिरसा।  हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को यौन शोषण मामले में सीबीआई अदालत के दोषी ठहराये जाने के दिन 25 अगस्त को भड़की हिंसा के बाद से सिरसा में लगा कर्फ्यू कल से पूरी तरह से हटा लिए जाने की संभावना है।
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक के बाद यह संकेत दिया।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा तैनात किए गए कोर्ट कमिश्नर सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए के एस पंवार आज डेरे के सर्च ऑपरेशन की रिपोर्ट लेकर सिरसा से चंडीगढ़ लौट गए। वह यह रिपोर्ट उच्च न्यायालय में आगामी 27 सितंबर को दाखिल करेंगे।
सूत्रों के अनुसार प्रशासन ने आज अपनी समीक्षा बैठक में डेरा सच्चा सौदा और उसके आसपास नेजिया,बेगू और
बाजेकां गांवों में कर्फ्यू को कल से समाप्त करने का निर्णय लिया है।
कर्फ्यू हटाने के बावजूद डेरा सच्चा सौदा मार्ग पर लगाए गए नाकों पर सेना और हरियाणा पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page