Share

करंट अफेयर्स सीरिज-3
दिनांकः 9 जनवरी 2017
संदर्भ-8 जनवरी 2016
संकलन-हरि शंकर आचार्य
मोबाइल-9460779970/9549752372

1. राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति जे. पी. सिंघल ने इस्तीफा दिया। निर्धारित कार्यकाल से 50 दिन पहले सौंपा इस्तीफा। जयुपर के संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह को कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार।

2. पुर्तगाल के पूर्व राष्ट््रपति मारियो सोरेस का शविार देररात निधन हुआ। वह 92 वर्ष के थे। सोरेस 1986 से 1996 तक रहे थे राष्ट््रपति।

3. आईसीसी टेस्ट गंेदबाजी रैंकिंग में 887 अंकों के साथ भारत के आर. आश्विन पहले और 879 अंकोें के साथ रवीन्द्र जड़ेजा दूसरे स्थान पर रहे।
-बल्लेबाजी में भारतीय कप्तान विराट कोहली 875 अंकों के साथ दूसरे स्थान रहे। आस्टे््रलिया के स्टीव स्मिथ 933 अंकों के साथ पहले स्थान पर।
-भारत 120 अंकों के साथ रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज। आस्ट््रेलिया 109 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर।

4. सार्बिया के नोवाक जोकोविच ने जीता कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट। नंबर एक खिलाड़ी, ब्रिटेन के एंडी मरे को हराया। गत वर्ष भी चैम्पियन थे जोकोविच।

5. रोबटरे बतिस्ता आगुत ने चैन्ने ओपन के फाइनल में रूस के डेनिल मेदवेदेव को हराकार अपने कॅरियर का पांचवा पुरूष एकल खिताब जीता।

6. न्यूजीलैण्ड में टी-20 सीरिज में बांगलादेश को 3-0 से हराया।

7. नाना आकुफो-आडो अफ्रीकी देश घाना के राष्ट््रपति बने। बहत्तर वर्षीय आडो ने इंडिपेंडेंस स्क्वैयर पर शपथ ली।
-न्यू पैट््िरयाटिक पार्टी के नेता नाना ने चुनाव में राष्ट््रपति जाॅन महामा को हराया। उन्हें तीसरी बार में सफलता मिली। इससे पहले वे वकील रह चुके हैं।

8. ईरान के पूर्व राष्ट््रपति अकबर हाशमी रफसंजानी का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे। वे 1989 से 1997 तक दो बारे राष्ट््रपति रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page