Share
हैलो बीकानेर न्यूज़। जिला कलक्टर ने ट्रेफिक मैनजमेंट कमेटी की बैठक की अनुपालना के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि सांखला फाटक के आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाएं। शहर में जहां भी सड़कों पर अवैध भवन निर्माण सामग्री पड़ी है उसे तुरंत प्रभाव से हटवाने की कार्यवाही करते हुए सम्बंधित को पाबंद करें। उन्होंने नगर निगम से जूनागढ़ के सामने आॅटो स्टेण्ड निर्माण की अनुमति शीघ्र देने, निराश्रित पशुओं के लिए गोशाला चालू करवाने, पुरानी जेल में पार्किंग व सब्जी मंडी, रतनबिहारी पार्क परिसर में पार्किंग निर्माण आदि से सम्बंधित कार्य शीघ्र करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी का जो काम है उसकी जवाबदेही तय हो अन्यथा एक सप्ताह बाद कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। गौतम ने मनरेगा की प्रगति समीक्षा करते हुए कहा कि योजना के तहत चारागाह कार्य के प्रस्ताव बीडीओ दो दिन में प्रस्ताव भिजवाएं । 27 फरवरी को इस सम्बंध में बैठक ली जाएगी।  उन्होंने कहा कि एसडीएम प्रतिसप्ताह रैण्डम रूप से पांच काम चैक करें और इसकी रिपोर्ट भेंजंे।  श्रमिकों की संख्या और बढ़ाई जाए तथा 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत सेंक्शन हो चुके कार्यों को जल्द चालू करवाएं। जिला कलक्टर ने एमएलए और एम पी निधि कोष के तहत हो रहे  कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए कहा कि  पब्लिक पार्क मेें ओपन जिम निर्माण के कार्य  शुरू किया जाए। इसके लिए जो इस्ट्रूमेंट लाने है उनके लिए टेंडर लाने का कार्य करवाएं।

हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

जिला कलक्टर ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर परिणाम देने के लिए विभागीय समन्वय और सहयोग अपेक्षित है। विभाग आपसी खींचतान के बजाए समन्वय से कार्य करें तभी परिणाम दिखेंगे। उन्होंने कहा कि बीएडीपी के तहत पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, विद्वुत विभाग भी अपने यहां बकाया कार्य शीघ्र शुरू करवाएं। जिला कलक्टर ने सभी विभागों से 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत लक्ष्य की प्रगति को दो दिन में भेजने के निर्देश दिए।
डोनेट ऐप से किताबें, कपड़े दान
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में जो लोग अपनी पुरानी उपयोगी किताबें, कपडे़ आदि दान करना चाहते हैं उनके लिए और आवश्यक व्यक्तियों तक ऐसी चीजें पहुंचाने के लिए एक ऐप बनाया जा रहा है। इस ऐप के जरिए ऐसे दानदाताओं को कपड़े किताबें आदि जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए डिजीटल प्लेटफार्म मिल सकेगा।  बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, नगर निगम आयुक्त प्रदीप गांवडे, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा देवठिया सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page