Share

 

सादुलपुर,मदनमोहन आचार्य। राजगढ़ शहर के अनेक संगठनो ने असमाजिक तत्वो द्वारा बनाई गई फर्जी फैसबुक आइडीज की जांच करवाने की मांग को लेकर पुलिस महानिरक्षक बीकानरे एवं पुलिस अधिक्षक चूरू को ज्ञापन प्रेशित किया है। संयुक्त व्यपार मंडल के अध्यक्ष पवन मोहता, युवा पार्षद पवन सरावगी, पार्षद तीर्थराज बरबड़, पार्षद ओम जांगिड़, स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष श्यामलाल सोनी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हैदरअली, जुबली पिंजरापोल गौशाला के अध्यक्ष बालकिशन सरावगी एवं राजगढ़ शहर के प्रसिद्ध जैन अस्पताल के निदेशक डॉ.विनोद अग्रवाल आदि ने पुलिस उच्च अधिकारियों को प्रशित ज्ञापन मे लिखा है कि कस्बे मे फैसबुक पर लगाई जा रही पोस्टों पर कुछ फैसबुक आइडीज से भ्रामक, मनगढंत व बेबुनियाद आरोप के कमेन्ट किये जा रहे है। जब इन आइडीज को सर्च करते हैं तो इनके संचालकों का कोई अता पता नहीं होता।

banner

ऐसी फैक आईडीज से संचालको द्वारा किसी संभ्रांत व्यक्ति के विरूद्ध अश्लील, भददे व झुठे कमेन्ट लगाकर पेरशान किया जा रहा है। जिससे लोगों में काफ ी रोश व्याप्त है। ज्ञापन मे कुछ तथाकथित फैक आइडीज बुच्चा साहिल, लवीना शर्मा, माधो हिन्दु शर्मा व सुकेश राज शर्मा के नाम भी दिए गए है। जिनमे नियमित मात्र एक ही व्यक्ति की पोस्ट को शेयर करना तथा अन्य पर कोमेन्ट कर परेशान किया जा रहा है। ज्ञापन मे ऐसी फर्जी मनगढत फैसबुक आइडी संचालको के खिलाफ कठोर कारवाई करने की मांग की है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page