Share
देशनोक (हैलो बीकानेर) । डूंगर महाविद्यालय के छात्र व देशनोक के कल्पित देपावत पुत्र. राजूदान देपावत का श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेन ने भारतीय संस्कृति को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करने व दोनों देशों के  युवाओं को राष्ट्रीयता, स्वच्छता और सद्भावना का संदेश देने पर सम्मानित किया गया। देपावत के सोमवार को बीकानेर पहुंचने पर वंदे मातरम मंच के प्रवक्ता रामजीवन व्यास व उनकी टीम ने अभिनंदन किया। इस अवसर पर राजकीय डूंगर महाविद्यालय के बी.एस.सी.फाइनल के विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता रितुसिंह व सरिता सिंह सहित अनेक युवा मौजूद थे।
कल्पित ने श्रीलंका में भारत देश का प्रतिनिधित्व किया । देपावत को श्रीलंका के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया। देपावत को श्रीलंका भारत सरकार द्वारा चयन करके भेजा गया। इन्होंने वहां पर भारत के सांस्कृतिक वैभव को प्रस्तुत किया। इसके साथ ही देपावत ने श्रीलंका की संस्कृति को जाना  तथा वहां के प्रसिद्ध राज्यों के दर्शनीय एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया गया। देपावत को श्रीलंका सरकार द्वारा पुलिस सुरक्षा एवं अंगरक्षक की सुविधा सुलभ करवाई गई।
व्यास ने बताया कि यह वहीं कल्पित देपावत है जिन्हे श्रीलंका के राष्ट्रपति के सम्मानित होने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सम्मानित होकर बीकानेर संभाग का नाम रोशन कर चुके हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page