Share
अपराधों की रोकथाम एवं आम आदमी की सुरक्षा के लिये तैयार करें कार्ययोजना – पुलिस महानिदेशक
जयपुर । महानिदेशक पुलिस अजीत सिंह ने पुलिस उच्चाधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में अपराध एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस विभाग द्वारा एक ऎसी कार्य योजना बनाई जाये, जिससे कि आम आदमी अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके।
सिंह मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में पुलिस विभाग एवं पुलिस रेंजवार अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधों खासकर महिला अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष प्रयास किये जायें।
पुलिस महानिदेशक ने रेंजवार कानून व्यवस्था की जानकारी लेने के बाद निर्देश दिये कि अपराध एवं अपराधी तक पहुंच बनाने के लिये पुलिस को निरंतर अपग्रेड रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिये इन्वेस्टिगेशन स्किल को मजबूत बनाना होगा।
उन्होंने निर्देश दिये कि ओवर लोडिंग मामलोें में चालान किये जाये जिससे कि दुर्घटनाओं में कमी आ सके। उन्होंने भरतपुर रेंज में अवैध खनन, बजरी दोहन एवं आरक्षण जैसे मुद्दों पर संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिये।
श्री सिंह को कोटा रेंज अधिकारी ने कोटा कोचिंग सेन्टरों की मनमानी एवं छात्र-छात्राओं पर अत्यधिक मानसिक तनाव की जानकारी देते हुए बताया कि कोटा में छोटे अपराध अधिक होते हैं, इन पर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जाती है। जोधपुर रेंज में क्रूड ऑयल की चोरी की घटना की जानकारी जोधपुर रेंज आफिसर ने बताया कि पहली बार पुलिस ने कार्यवाही कर करोड़ों रुपये के होने वाले क्रूड ऑयल चोरी का पर्दाफाश कर पुलिस ने एक बढ़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।
बैठक में पुलिस मुख्यालय के सभी उच्चाधिकारी एवं प्रदेश के सभी रेंज अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page