Share

हैलो बीकानेर। पोकरण स्थित मां आशापुरा मंदिर में शारदीय नवरात्रा में होने वाले मेले के लिये गुरूवार को श्रद्वालुओं की रवानगी हुई। श्रद्वालू बसों व निजी वाहनों से पोकरण के लिये रवाना हुए।

आशापुरा मंदिर में 29 सितम्बर से 1 अक्टुबर तक आयोजित होने वाले मेले में लगने वाले भंडारे के लिये आशापुरा भण्डारा सेवा समिति ट्रस्ट बीकानेर के सेवादारों को अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपकिशोर व्यास व आशापुरा धर्मशाला अध्यक्ष राजेश बिस्सा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष श्यामसुंदर जोशी,सचिव गिरीराज बिस्सा,,प्रवक्ता बी जी बिस्सा,श्याम सुंदर ओझा,दाउजी जोशी,कपिल ओझा,साहिल बोड़ा,इन्द्र कुमार बिस्सा,पुनीत बिस्सा,सीताराम बिस्सा,गजानंद बिस्सा,गिरीराज जोशी,मनोज रंगा,गोपाल आचार्य सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। सचिव गिरीराज बिस्सा ने बताया कि 30 सितम्बर को मां आशापुरा का पंचामृत से अभिषेक,आवरण पूजन गुलाब के पुष्पों द्वारा किया जायेगा। इसी दिन मंदिर प्रांगण में समिति की ओर से प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया जायेगा। सायंकाल महाप्रसादी का आयोजन होगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page