Share

हैलो बीकानेर। मोरखाना अगुणा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को स्कूल प्रधानाध्यापक चंद्रेश गहलोत ने स्कूल ड्रेस और पाठ्य सामग्री भेंट की। प्रधानाध्यापक ने छात्र-छात्राओं के नियमित स्कूल आने और बेहतर परीक्षा परिणाम देने के फलस्वरूप यह सामग्री भेंट की।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी.इ.इ.ओ. गोपाल राम मारू व विशिष्ट अतिथि सिंधु उत्कर्ष विद्यालय के राजैन्द्र देहरु थे। ग्राम पंचायत की अन्य विद्यालयों के शिक्षक व अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
गोपाल राम मारू ने इस मौके पर कहा कि चंद्रेश जी का यह कार्य आदर्श है । बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि जगाने के लिए इस तरह से भी काम हो सकता है, यह इस विद्यालय ने साबित किया है। उन्होंने पंचायत की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।


उन्होंने आगन्तुक अभिभावकों से कहा कि आप भी शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को नियमित शाला भेजने में अपनी भूमिका निभावें।
राजेन्द्र देहरु ने सभी आगन्तुको से कहा कि अब समय बदल गया है। छात्र के विकास में शिक्षक के साथ अभिभावकों को भी जुटना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कहा कि अपने बच्चों को नियमित शाला भेजकर शिक्षा से जोड़ें।
प्रधानाध्यापक चंद्रेश गहलोत ने कहा कि ये बच्चे हमारे ही हैं। इन्होंने नियमितता, समय की पाबंदी और समय पर गृहकार्य पूर्ण करते हुए परीक्षा परिणाम बेहतर बनाने में भी योगदान दिया है।
इस अवसर पर रा. प्रा.वि. किरतासर के प्र.अ.अविनाश गोयल, प्रा.वि. रामदेव स्कूल की प्र.अ. आरती सैनी व अन्य अध्यापको ने भी कार्यक्रम में।उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page