Share

बीकानेर। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर वेदप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि नगर निगम द्वारा नगरीय क्षेत्र में ‘वेंडिंग-नॉन वेंडिंग जॉन’ से संबंधित सर्वे रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत की जाए, जिससे इनका निर्धारण किया जा सके। उन्होंने जूनागढ़ पुराना बस स्टेंड पर चिन्हित पार्किंग स्थल की साफ-सफाई एवं लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यहां भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए गार्डर लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए स्थान का चिन्हीकरण उपाधीक्षक, यातायात पुलिस द्वारा किया जाएगा तथा गार्डर लगवाने का कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।

रतन बिहारी मंदिर एवं कोटगेट सब्जी मंडी के पास पाबू पाठशाला के पास चिन्हि्त पार्किंग स्थल को विकसित करने के लिए नगर निगम को रूपरेखा निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चौधरी भीमसेन सर्किल सहित मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाने की संयुक्त कार्रवाई की जाए। नगर निगम, परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस इसके लिए कार्ययोजना बनाए तथा नियमित कार्रवाई हो। परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि विभिन्न स्थानों से चलने वाली बसों के रूट एवं समय से संबंधित जानकारी पुलिस को उपलब्ध करवाई जाए, जिससे नॉम्र्स के खिलाफ चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

पूगल रोड ओवरब्रिज से निकलने वाले ओवरलोडेड वाहनों के विरूद्ध नियमित कार्रवाई करने, शहरी एवं जिले की सीमा में निर्धारित गति सीमा की अनुपालना करवाने तथा मुख्य मार्गों पर ब्लैक स्पॉट को दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न ट्रेफिक पाइंटों की ट्रेफिक लाइटों को चालू रखने तथा इनकी नियमित मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया। नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन करने वालों तथा मुख्य बाजारों में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ करवाई को कहा। उन्होंने कहा कि ‘बाल वाहिनी’ की भी नियमित मॉनिटरिंग हो। बाल वाहिनी, निर्धारित नॉम्र्स के अनुसार ही चलें तथा इनमें सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था हो तथा क्षमता के अधिक बच्चों को नहीं बिठाया जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

तोलियासर भैंरूजी की गली रहेगी ‘नो व्हीकल जोन’-जिला कलक्टर ने कहा कि तोलिया भैंरूजी की गली को प्रायोगिक तौर पर पंद्रह दिनों तक ‘नो व्हीकल जोन’ बनाया गया था। इसके बेहतर परिणाम सामने आए। इस व्यवस्था का लगातार प्रभावी रखते हुए, तोलियासर भैंरूजी की गली स्थिति बाजार को प्रातः 9 से रात्रि 9 बजे तक नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा। बैठक के दौरान शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा के लिए छह अधिकारियों की उपसमिति का गठन किया गया। इसमें निगम आयुक्त, न्यास सचिव, एडीएम सिटी, आरटीओ, उपाधीक्षक यातायात तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है।

सप्ताह के दौरान हों जागरूकता के विशेष प्रयास-जिला कलक्टर ने कहा कि 9 से 15 जनवरी तक आयोजित होने वाले यातायात सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस, परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा नगर निगम एवं विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जागरूकता का विशेष अभियान चलाया जाए। इस दौरान आमजन से यातायात नियमों की अनुपालना करने, हैलमेट तथा सीटबेल्ट का उपयोग करने की अपील की जाए। बैठक में गंगाशहर सब्जी मंडी को अन्यत्र शिफ्ट करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।

शहरी क्षेत्र में भी हो प्रभावी मॉनिटरिंग-बैठक के दौरान बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव कन्हैयालाल बोथरा एवं कोषाध्यक्ष घनश्याम लखाणी ने जोशीवाड़ा, तेलीवाड़ा, मोहता चौक, नत्थूसर गेट एवं लक्ष्मीनाथ मंदिर क्षेत्र में यातायात की प्रभावी व्यवस्था बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर शहरी क्षेत्र में भी अभियान चलाए जाएं तथा आमजन को जागरूक किया जाए।

बैठक में जिला प्रमुख सुशीला सींवर, महापौर नारायण चोपड़ा, पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, समिति के मनोनीत सदस्य युधिष्ठिर सिंह भाटी, रमेश पारीक, कुलदीप मोदी, इंद्रचंद मालू, छेलूसिंह शेखावत, नगर निगम आयुक्त आर. के. जायसवाल, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, नगर विकास न्यास सचिव महेन्द्र सिंह, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेश शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी जुगल माथुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। फोटो राजेश छंगाणी

About The Author

Share

You cannot copy content of this page