Share

चूरू, जितेश सोनी न्यूज। ऐतिहासिक नगर श्री शोध संस्थान में अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें राजस्थान उर्दू टीचर्स एंड लेक्चरर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ शमशाद अली को संघठन का राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय महासचिव दिल्ली निवासी चौधरी वासिल अली और उत्तर प्रदेश निवासी राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहतरमा शमसुन्निसा ने कहा कि उर्दू को राष्ट्रीय स्तर पर फ़रोग़ देने की जद्दो जहद में राजस्थान के चूरू निवासी डॉ शमशाद का बड़ा रोल होगा।अखिल भरतीय संगठन ने राजस्थान में उर्दू के लिए इनके योगदान को देखते हुए ही इन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाने का निर्णय लिया है।

विदित हो कि राजस्थान में आज़ादी के बाद पहली बार बड़े पैमाने पर  सन 2013 में 221 उर्दू लेक्चरर्स की भर्ती निकली थी लेकिन सरकार बदलने के साथ ही भर्ती भी अटक गई थी।ऐसे में डा शमशाद ही के नेतृत्व में राजस्थान भर के चयनित दो सौ इक्कीस व्याख्याता सात महीने के लंबे और कठोर संघर्ष के बात पोस्टिंग हासिल करने  में कामयाब हुए थे।  कार्यक्रम के शुरुआत में शायर अब्दुल मन्नान ने ग़ज़ल पढ़कर श्रोता को मंत्र मुग्ध कर दिया।अमन ट्रस्ट के अध्यक्ष उस्मान अंसारी ने कहा कि उर्दू को आगे बढ़ाने में सभी को बहुत जद्दो जहद करनी होगी।अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर भँवर सिंह सामौर ने कहा कि हिंदुस्तान में उर्दू का भविष्य उज्ज्वल है।कार्यक्रम को उर्दू विद्वान हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी, सगुफा खान, शबाना शेख,असिस्टेंट प्रोफेसर मोहम्मद जावेद,और व्याख्याता मोहम्मद नियाज़, हज कमिटी अध्यक्ष यूसुफ खान चौहान व शायर  आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर प्राचार्य श्याम सुंदर शर्मा, ज़िला  परिवीक्षा एंव समाज कल्याण अधिकारी अशफ़ाक़ कायमखानी,शायर इद्रीस खत्री, उर्दू शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सदीक खान रिसालदार व जिला मंत्री मोहसिन, आबिद मंसूर,तैयब हुसैन, इलियास अली ,शेखू ग़ालिब, शमशेर खान इस्माइलखानी,व्याख्यता इमरान खान,सगीर अहमद, सद्दाम  अयूब खान राणासर, सद्दाम हुसैन,सलीम खान दिलवारखानी,सलीम शेख,असगर अली,खादिम हुसैन,हजारीमल,जमील अहमद,लियाक़त अली,इरफान, आबिद भाटी समून,शकील, अज़ीज़,सुनील आदि मौजूद थे

About The Author

Share

You cannot copy content of this page