Share

‘समान नागरिक संहिता’ विषयक परिसंवाद आयोजित
हैलो बीकानेर,। मंगलवार को लूनकरणसर के गोपल्याण में स्थित इक्कीस कन्या महाविद्यालय में समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर बेबाकी से बोलते हुए बालिकाएं बेहद संजिदा और सचेत नजर आई। मौका था ‘समान नागरिक संहिता’ विषय पर आयोजित ‘परिसंवाद’ का। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं अनिता गोदारा, अनिता गुसाईं, सरोज गुसाईं, हिना बानो, सुमन, अर्चना भादू आदि ने विषय के पक्ष-विपक्ष में अपनी-अपनी बात रखी।
unnamed (2)

unnamed
कार्यक्रम में संदर्भ व्यक्ति के रूप मे उपस्थित स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर, पींपेरा ब्रांच मैनेजर दिव्यांशु सक्सेना ने कहा कि बेटियों को पढ़ाना किसी पुण्य से कम नहीं। बेटी का पढ़ना, देश का आगे बढ़ना है। राजकीय माध्यमिक विद्यालय, कपूरीसर के प्रधानाध्यापक राणाप्रताप ने कहा कि सोच बदलने से ही परिवार, गांव और देश में बदलाव सम्भव है। युवा पोइट और व्याख्याता कानाराम शर्मा ने रचनात्मक गतिविधियों की बात कही वहीं सामाजिक कार्यकर्ता और मोट्यार परिषद के तहसील मंत्री बद्रीप्रसाद तावणियां ने ‘शुरूआत कहीं से भी हो लेकिन होनी चाहिए’ की बात साझा की। महाजन उपसरपंच कमल संस्कर्ता एवं आजाद क्लब कपूरीसर के महामंत्री देवीलाल लाखटिया ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही।

‘परिसंवाद’ कार्यक्रम के तहत संस्थान के डॉ.हरिमोहन सारस्वत, राजूराम बिजारणियां और आशा शर्मा ने सिरकत कर रहे संदर्भ व्यक्तियों का प्रतीक चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया। परिसंवाद की ही कड़ी में संस्थान के कैलेण्डर का विमोचन भी उपस्थित जनों के करकमलों से किया गया।

इस अवसर पर शेखसर से खेताराम गोदारा व तारासिंह भी विद्यार्थियों से रू ब रू हुए। तो संस्था के कृष्ण कुमार गोदारा, मांगीगर, जयश्री सारस्वत, स्वाति शर्मा, दीपिका, अरविंद कुमार ने भी अपने विचार रखे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page