Share
बीकानेर(हैलो बीकानेर न्यूज़)। जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि भारत के लोकतंत्र में निष्पक्षता,निर्भयता व पारदर्शिता से चुनाव कराने की प्रक्रिया पूरी दुनिया में एक मिसाल है। इस मिसाल को बनाए रखने के लिए पात्र लोग मतदाता सूची में नाम जुड़ावें तथा मतदान दिवस पर अधिकाधिक संख्या में मतदान करें।
गौतम मंगलवार को स्थानीय जेम्स थॉमस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में मतदाता सूचियों के पुर्ननिरीक्षण कार्यक्रम के तहत आम लोगों में जन चेतना जागृत करने के लिए आयोजित छात्रों से संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। । उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार और कर्तव्य हैं, जिन छात्रों की उम्र एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष या इससे अधिक है उन सबका नाम मतदाता सूची में आवश्यक रूप से जुड़ जाए। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से 18 वर्ष के सभी लोगों का नाम जोड़ने का महापर्व जिले भर में चलाया जा रहा है।
जिला कलक्टर ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है सभी मतदाताओं को चाहिए कि अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता सूची में अपना नाम जुडवाए।  सूची में नाम आने के बाद मतदाताओं को पहचान पत्र जारी किया जाता है सभी मतदाता अपना पहचान पत्र संभाल कर अपने पास रखें तथा चुनाव के दौरान इसे अपने साथ में ले जाकर मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने मतदान केन्द्र की सम्पूर्ण जानकारी चुनाव शाखा से प्राप्त कर वहां भ्रमण करें तथा आस-पास के लोगों को चुनाव के दौरान मतदान करने के लिए तथा मतदाता सूची में वंचित लोगों को नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें।
वोटर के रूप में नई पहचान-जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विद्यार्थियों से कहा कि जिस तरह हमें शैक्षणिक क्षेत्र में डिग्री अथवा अंक तालिका मिलती है, उससे हमें एक पृथक पहचान मिलती है, उसी तरह वोटर आईडी बन जाने के बाद हमें मतदाता के रूप में नई पहचान मिलती है। हम लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदारी निभा सकते हैं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि स्कूल के छात्रों को फाॅर्म नं.6 दिए जाए, जिससे वे वंचित रहे मतदाताओं के फाॅर्म भरवाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सके।
इस अवसर पर मतदान प्रक्रिया से जुड़े तथा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के प्रावधानों के बारे में प्रश्नोतरी कार्यक्रम रखा गया। प्रश्नोतरी में गौरव, मनीष शर्मा तथा गौतम द्वारा सर्वाधिक सही जवाब देने पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच.गौरी, उप खंड अधिकारी मोनिका बलारा तथा विद्यालय प्राचार्या श्रीमती कांता छाबा ने भी विचार व्यक्त किए।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page