Share

भारत के हाथों रविवार को पाकिस्तान को मिली 124 रन की हार को पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटरों ने ‘शर्मनाक’ और ‘अपमानजनक’ करार दिया है। पूर्व कप्तान इमरान खान ने कहा, ‘जीत और हार किसी भी खेल का हिस्सा हैं, लेकिन रविवार को हम जिस तरह बिना किसी संघर्ष के भारत से हारे वह काफी पीड़ादायक है। पाकिस्तान में काफी प्रतिभा होने के बावजूद हम क्रिकेट में भारत से पीछे ही रहेंगे, जब तक कि हमारे क्रिकेट ढांचे में आमूलचूल बदलाव नहीं होता।’

ye betiyaanपूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा, ‘अगर पाकिस्तान अपने सभी 15 खिलाड़ियों को भी उतारता तो भी मुझे नहीं लगता कि नतीजा अलग होता। दोनों टीमों के बीच अब इतना अंतर है।’ एक अन्य पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने कहा कि मीडिया को यह दिखाना काफी पसंद है, लेकिन सच यह है कि इस पाक टीम में मौजूदा भारतीय टीम को हराने की क्षमता नहीं है।

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में कौन स्पिनर से गेंदबाजी की शुरुआत कराएगा। भारत को हराने का एकमात्र तरीका विकेट लेकर उन्हें कम स्कोर पर आउट करना था।

साभारः जागरण

यह भी पढेः पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम गुस्‍से भरा सन्देश का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल : देखे वीडियो

About The Author

Share

You cannot copy content of this page