Share
जयपुर। टोंक जिला पुलिस ने खानाबदोश मोग्या जाति द्वारा राजस्थान में किये गये जघन्य हत्याकाण्ड, लूट, नकबजनीकी वारदातों का पर्दाफाश कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए हुए सोमवार को तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ में कई सनसनीखेज वारदातों का पर्दाफाश हुआ है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस,अपराध श्री पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि टोेंक जिले में पिछले दिनों हुई नकबजनी की वारदातों के खुलासे तथा गत वर्ष दूनी क्षेत्र में हुई हत्या सहित डकैती की वारदात में वांछित मुल्जिमों की गिरफ्तारी के लिये महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेन्ज श्रीमती मालिनी अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोेंक अवनीश कुमार के मार्ग निर्देशन व वृताधिकारी वृत मालपुरा डॉ0 हरिप्रसाद सोमाणी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।
श्री सिंह ने बताया कि टीम द्वारा क्षेत्र में रहने वाले चोरी, नकबजनी में चालानशुदा एवं संदिग्ध गतिविधियों वाले व्यक्तियों पर निगरानी के साथ-साथ तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना संकलन के आधार पर सघन प्रयास किये जाने के फलस्वरूप 11 सितम्बर को चोरी व नकबजनी के अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुऎ अभियुक्त रामकिशन मोग्या एवं मोतीलाल मोग्या द्वारा जिला टोंक, जयपुर, बून्दी, भीलवाड़ा, अजमेर में लगभग 40 चोरी नकबजनी की वारदातें करना ज्ञात हुआ।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस ने बताया कि टीम के सदस्य वेश बदलकर गत कुछ दिनों से मालपुरा, घाटी  टोरडी व आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों एवं उनकी गतिविधियों पर निगरानी कर रहे थे। मुखबीर से जानकारी मिलने पर उक्त टीम द्वारा टोरडी के पास जंगल से खाल (नाला) मे छिपे रामस्वरूप उर्फ लूगां पुत्र हरिसिह मोग्या (25) निवासी जरेली थाना मालपुरा जिला टोेंक, मुकेश उर्फ कटोरा पुत्र बद्री मोग्या (21) निवासी जनकपुरा थाना मालपुरा जिला टोक एवं राधेश्याम उर्फ बुच्या पुत्र हरिसिह मोग्या (20) निवासी जरेली थाना मालपुरा जिला टोक को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है ।
          मुलजिमों के पूर्व के आपराधिक रिकार्ड, मुखबीर एवं अन्य स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर मुलजिमान से गहन पूछताछ एवं अनुसंधान किया गया, जिसमें आरोपीयान ने हत्या सहित लूट, डकैती, चोरी व नकबजनी की वारदाते जिला टोेंक, पाली, नागौर, अलवर, जयपुर, सीकर, अजमेर मे करना स्वीकार किया है । आरोपीयों से पूछताछ मे और वारदाते खुलने की सम्भावना है।
इन वारदातों का हुआ खुलासा ः-
• अलवर जिले के रैणी हल्के में 20 दिन पूर्व मकान के बाहर सो रही महिला की कुछ दूरी पर ले जाकर हत्या कर पैर काटकर चॉदी की कडिया व अन्य जेवरात लूट कर ले गये।
• सोजत सिटी थाना क्षेत्र मे मार्च 2017 में खेत मे बने मकान मे प्रवेश कर लगभग 55 वर्ष एवं 50 वर्ष उम्र के दम्पति की सरियों से गोदकर नृशंस तरीके से हत्या कर महिला के पहने हुये सोने चॉदी के जेवरात तथा मकान मे रखे बक्से से सोने चॉदी के जेवरात ले गये।
• डीडवाना थाना क्षेत्र में माह सितम्बर में दिन दहाड़े खेत पर काम रही 60 वर्षिय अकेली महिला की गला घोटकर हत्या कर सोने की चुडिया, मगंलसूत्र, मादलिये , बोरला व चॉदी के कडले आदि लूट कर ले गये।
• जोबनेर थाना क्षेत्र में माह दिसम्बर 2016 में दिन दहाडे जगंल मे पशु चरा रही अकेली महिला की गला घोटकर हत्या कर सोने की टोपस व जोल्या तथा चॉदी के कडले आदि लूट कर ले गये।
प्रारम्भिक पूछताछ मे आरोपियो ने जिला टोक, जिला अजमेर, जिला नागौर, जिला सीकर, जिला जयपुर मे पेट्रोल पम्पो ,मकानो व दुकानो मे नकबजनी व लूट की लगभग तीन दर्जन से अधिक वारदाते करना स्वीकार किया है।
ऎसे देते है वारदात को अंजामः-
आरोपियों ने प्रारम्भिक पूछताछ मे बताया कि वारदात करते समय सामान्यतया मोबाईल स्विच ऑफ रखते है ताकि लोकेशन के आधार पर पुलिस पकड मे नही आये। साथ ही यह गैंग वारदात स्थल एवं मार्ग पर लगे सीसीटीवी को भी ध्यान में रखता था और ऎसे स्थान को टाल कर अन्य स्थान पर वारदात को अंजाम देता था। आरोपियोंने पूछताछ मे बताया कि वारदात से पूर्व रैकी करते है, दिन के समय ही रैकी करके यह तय करते है कि किसी जगह वारदात करनी है। रैकी करके सुनसान जगह स्थित मकान या ढाणी मे स्थित मकान को वारदात हेतु चुनते थे । आरोपियोंने पूछताछ मे बताया कि रैकी के दौरान भी यदि सुनसान जगह कोई अकेली महिला या पुरूष आभूषण पहने मिलता तो उसकी हत्या कर आभूषण लूट ले जाते थे । आरोपियोंने पूछताछ मे बताया कि वारदात के बाद जंगल के रास्ते मोटरसाईकिल से भाग जाते । मुख्य मार्गो का इस्तेमाल नही करते ताकि पुलिस नाकाबन्दी से बच सके।
• ऎसे आये गिरफ्त मे ः-
पुलिस टीम द्वारा सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधिक घटनाओ की पतारसी तथा पूर्व के हत्या के मुकदमें में वांछित अपराधियों हेतु मामुर किये गये मुखबीर से सूचना मिली की इन आरोपियों की गतिविधियां संदिग्ध है। उक्त व्यक्ति दैेनिक से अत्यधिक खर्च कर रहे है तथा नई नई मोटरसाईकिलें प्रयोग मे ले रहे है। जिस पर उन पर निगरानी कर मोटरसाईकिल सहित दस्तयाब किया गया ।
गिरफ्तार शुदा मुलजिमानः-
• रामस्वरूप उर्फ लूंगा का विभिन्न थानो मे नकबजनी, लूट, हत्या व आम्र्स एक्ट के 20 प्रकरणो मे पूर्व मे चालान पेश किया गया है।
• मुकेश उर्फ कटोरा का विभिन्न थानो मे नकबजनी, लूट, हत्या व आम्र्स एक्ट के 12 प्रकरणो मे पूर्व मे चालान पेश किया गया है।
• राधेश्याम उर्फ बुच्या का विभिन्न थानो मे नकबजनी व मारपीट के 02 प्रकरणो मे पूर्व मे चालान पेश किया गया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page