Share

सिरसा।  हरियाणा के सिरसा में स्थित डेरा सच्चा सौदा में आज पंजाब एंव हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश पर दूसरे दिन तलाशी अभियान जारी है।
अदालत के आयुक्त ए के एस पंवार की अगवुाई में तलाशी दल का काफिला डेरा पहुंचा और तहकीकात शुरू की। इस दौरान डेरा की बाजेकां रोड़ पर पटाखा बनाने के कारखाने को पर्दाफाश हुआ। इस सिलसिले में सिरसा सदर पुलिस ने अज्ञात फैक्ट्री संचालक के खिलाफ विस्फोटक एक्ट की धारा 5 तथा 9 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सिरसा के साथ लगते राजस्थान तथा पंजाब राज्यों से आने वाले वाहनों की अच्छी तरह पड़ताल की जा रही है। तलाशी दल ने यहां से एक केंटर माल वाहक वाहन भरकर विस्फोटक बनाने की सामग्री तथा पटाखेे भी अपने कब्जा में लिया है। इन विस्फोटक को सिरसा सदर थाना में लोकर सील बंद किया जा रहा है।
सिरसा सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि फिलहाल अज्ञात कारखाना सचांलक के खिलाफ विस्फोटक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इसके अलावा डेरा में चल रही चार आरा मशीनें भी पकड़ी हैं जिनमें से दो बगेैर लाईसेंस तथा मंजूरी के चल रही थीं। जिला फॉरेस्ट अधिकारी रामचंद्र जांगड़ा ने बताया कि इन दो मशीनों को सील कर दिया गया है। डेरा में
अवैद्ध तौर पर सरकारी लकड़ी के भी मिलने की बात सामने आई है।
यहां श्री पंवार के साथ सिरसा के उपायुक्त प्रभजोत सिंह,हिसार रेंज पुलिस महानिरीक्ष (आईजी) अमिताभ ढिल्लों तथा छह भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के अलावा 12 ड्यूटी मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकिारी मौजूद हैं। डेरा तथा उसके आपपास कर्फ्यू जारी है तथा डेरा के साथ लगते नेजिया,रंगड़ी और बाजेकां गांव सिरसा शहर से
संपर्क टूट गया है। डेरा में तलाशी अभियान के कारण सिरसा के बाजारों में रौनक कम हो गयी है। लोग अपने घरों या फिर दुकानों पर पल पल की खबर जानने के लिए टेलीविजन (टीवी) के समक्ष बैठे हैं। डेरा की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया। इस क्षेत्र में आने वाले हर सरकारी वाहनों की भी सेना के जवान तलाशी ले रहे हैं। सिरसा शहर के शाह सतनाम चौक के बाद डेरा के कशिश होटल के पास कड़ी नाकाबंदी कर सेना के जवान बैठे हैं। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page