Share

सिरसा।  पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा दिए गये आदेश के तहत डेरा सच्चा सौदा की तलाशी के लिये आज शुरू किये गये सर्च आपरेशन के दौरान डेरा प्रमुख की गुफा के समीप पांच बच्चे तथा एक वाकी टाकी मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तलाशी अभियान उच्च न्यायायल की आेर से नियुक्त कोर्ट कमिश्नर अनिल कुमार पवार की देखरेख में 10 टीमें कर रही हैं । डेरे के आसपास कर्फ्यू में ढील नहीं दी गई है तथा राज्य सरकार के प्रवक्ता सतीश मेहरा ने बताया कि जांच का काम जारी है। डेरा में गुरमीत राम रहीम सिंह की गुफा के पास मिले पांच बच्चों में दो नाबालिग तथा तीन बालिग हैं। नाबालिग बच्चों को जिला बाल कल्याण अधिकारी को सौंप दिया गया है जबकि बालिगों को उनके घर भेजा जायेगा । वाकी-टॉकी की जांच रूड़की से आर्इ विशेष फारेंसिक टीम कर रही है। डेरा प्रमुख की आवास गुफा की जांच शाम को शुरू कर दी गयी। जांच कल भी जारी रहने की उम्मीद है। जांच को रात के समय जारी रखने का निर्णय भी लिया जा सकता है। मीडिया को सर्च आपरेशन से दूर रखा गया है ।प्रशासन ने कल ही सेटलाइट मैप तैयार कर कई डेरे को कई जोन में बांटा गया है।एहतियात के तौर पर डेरे की आेर जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिये गये हैं। तलाशी अभियान का जिम्मा हिसार रेंज के महानिरीक्षक अमिताभ ढिल्लों तथा सिरसा के उपायुक्त प्रभजोत सिंह कर रहे हैं। गत 28 अगस्त को गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाए जाने के समय डेरा से करीब 10 किलोमीटर दूर गांव फूलका के पास रोड़ पर अज्ञात स्थल पर जलायी गई लेक्सस गाड़ी का इस्तेमाल डेरा प्रमुख और उसका परिवार करता था। विशेष सर्च आपरेेशन के दौरान बिना नंबर की (लेक्सस) लग्जरी गाड़ी भी बरामद की गयी। सर्च अभियान में सुरक्षा के लिए तैनात घुड़सवारों में हरियाणा पुलिस के जवान भी हैं।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page