Share

फिरोजाबाद।   उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पिछले 24 घंटे में हुई सड़क हादसों में कम से कम पांच लोगों की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मध्य प्रदेश के विजयपुर क्षेत्र के गामई गांव निवासी अरविन्द्र राठौर स्कार्पियो से अपने साथियों के साथ गंगा स्नान करने कासगंज जिले के सोरो गये थे। कल रात वापस लौटते समय टूण्डला-एटा रोड पर नारखी क्षेत्र के तजापुर गांव के पास चालक को झपकी आ गई जिससे कार अनियंत्रित होकर एक अन्य वाहन से टकरा गया । हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गये। आनन फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने 35 वर्षीय अरविन्द्र राठौर और गोपाल शर्मा को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों में मातादीन, अरूण उर्फ बाबा, रघुनाथ, रामित, मोहनलाल, सुनील एवं चालक दाखा नायक का उपचार जारी है। चालक दाखा नायक को परिजन मुरैना ले जा रहे थे और उसकी भी रास्ते में मृत्यु हो गई ।
दूसरी घटना टूण्डला क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टौल प्लाजा के समीप घटी जहां मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई जिससे उसपर सवार आगरा निवासी अमित सक्सेना की मृत्यु हो गयी जबकि उसका साथी घायल हो गया।
इसके अलावा नगला खंगर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में लौहरई निवासी 65 वर्षीय रामप्रकाश गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायल को उपचार के लिए सैफई ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसके अलावा जिले में हुए अन्य सड़क हादसों में कोमल सिंह, मोहम्मद रहीस, श्याम बाबू, केशव गौंछ, रामौतार शाह, अजय कुमार, सत्यप्रकाश घायल हो गये। सभी घायलों काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page