Share
कैंसर पीड़ित बच्चे की मदद के लिए कलाकारों की मुहिम , आर्टिस्ट व्यास ओर डूडी सहित युवाओं ने बढ़ाये हाथ
029 030
unnamed (2)
हैलो बीकानेर,। ऐसे तो बीकानेर अपनी संस्कृति ओर भाईचारे को लेकर पूरे देश में अलग ही जाना जाता है लेकिन जब किसी ज़रूरत मंद को लेकर मदद के हाथ बढ़ने का काम हो ऐसे में यहाँ के लोग किसी से पीछे नहीं है ऐसा ही कुछ वाक़या देखने को मिला बीकानेर के नत्थुसर गेट के पास गोकुल सर्किल पर जहाँ बीकानेर के युवाओं ओर कला जगत से जुड़े बड़े नाम कैंसर जैसी भयानक बीमारी से जूझ रहे एक ढाई साल के बच्चे की मदद के लिए बीच सड़क पर उतर आए ओर सुबह से लेकर शाम तक आने जाने वाले तमाम लोगों से अपना हाथ बढ़ाने की बात कही जहाँ पिछले कई दिनो से कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित बच्चे ओर उनके पिता के सामने आर्थिक तंगी के चलते ना होने वाले इलाज को देख कलाकार ओर युवाओं से रहा नहीं रहा गया ओर ऐसे में शहर के युवाओं ने लोगों को आर्थिक मदद करने करने की मुहिम शुरू की तो वही आर्टिस्ट श्रीगोपल व्यास ओर मोनासरदार डूडी जैसे बड़े कलाकार अपनी कला के ज़रिए कैंसर पीड़ित बच्चे की मदद के उतर आए जहाँ कलाकारों ने बहुत काम क़ीमत पर पेंटिंग बेचने के लिए स्टाल लगाई तो वही दिन भर के प्रयास के साथ 30 हज़ार से ज़्यादा राशि जुटाने में भी सफल रहे वही कलाकार श्रीगोपाल व्यास ने आम जनता से ज़्यादा से ज़्यादा मदद के लिए हाथ बढ़ाने की अपील की वही कलाकार डूडी ने पेंटिंग के ज़रिए संदेश दिया वही पूरी मुहिम में 10 युवा आशीष बिस्सा , श्रकांत व्यास , पुनीत रंग , कुणाल व्यास , मेकिन पुरोहित , वल्लभ ओझा, विशाल सेवग सभी ने बढ़कर मुहिम को मज़बूत बनाया ये मुहिम सोमवार को चलाई जाएगी ताकि पीड़ित की ज़्यादा से ज़्यादा मदद की जा सके । फोटो : राहुल व्यास

About The Author

Share

You cannot copy content of this page