Share

हैलो बीकानेर,। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 01 (अणचाबाई अस्पताल) बीकानेर द्वारा स्लम एरिया वार्ड नं.13 सिटी कोटवाली के समने दिनांक २४. दिसम्बर वार शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन डॉ. देवेन्द्र चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर के द्वारा किया गया। इस कैम्प के विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद हारून राठौड एवं पार्षद प्रेमरतन जोशी थे। शिविर प्रभारी डॉ. मो. अबरार पंवार ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में ३८९ मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं दी गई। फोटो राजेश छंगाणी


हैलो बीकानेर को प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार शिविर में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. अबरार पंवार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ- मुकेश जनागल, व दन्त चिकित्साधिकारी विमलेश साहू, पीएचएम रोहित शर्मा, एएनएम सरोज पंवार व रजिया बानों, फार्मालिस्ट गजानन्द शर्मा व मो- रफिक भाटी, एएलटी सुनिल स्वामी, उमरदराज, सुरेश कुमार व धीरज दवे द्वारा नि:शुल्क सेवाएं दी गई। शिविर में 46 रक्तजांच, 11 गर्भवती महिला जांच तथा 26 बच्चों का टीकाकरण सहित 389 मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं दी गई। शिविर के सफल आयोजन पर प्रभारी अधिकारी द्वारा समस्त मौहल्ले वासियों का आभार व्यक्त किया गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page