Share

-श्री करन सिंह शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट व एसबीएस हर्बल प्रा. लि. है आयोजक
-25 को सेमी फाइनल व 26 फरवरी को खेला जाएगा फाइनल मैच
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी में मल्टीपर्पज स्कूल के खेल मैदान पर चल रहे कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ी चौके-छक्कों की बरसात कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट का आगाज 25 जनवरी को हुआ था। यह टूर्नामेंट श्री करन सिंह शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट व उच्च क्वालिटी की आयुर्वेदिक दवा निर्माता कम्पनी एसबीएस हर्बल प्रा. लि. की ओर से करवाया जा रहा है। संभवत: यह पहली बार है जब गंगानगर में इतने बड़े स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में राजस्थान सहित पंजाब, हरियाणा व जम्मू-कश्मीर की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं।
श्री करन सिंह शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बीके शर्मा ने बताया कि बुधवार को तीन मैच खेले गए। पहला मैच पांच बी और चौधरी इलेवन के बीच प्री- क्वार्टर खेला गया, जिसमें चौधरी इलेवन विजयी रहा। मैन ऑफ द मैच हनुमान रहे जिन्होंने शानदार 75 रन बनाये। दूसरा मैच लाडो क्रिकेट क्लब व व्हाइट क्लब लुधियाना के बीच हुआ, जिसमें लाडो क्रिकेट क्लब विजयी रहा। मैन ऑफ द मैच मोनू रहे जिन्होंने 96 रन बनाये। क्वार्टर मैच मैच चौधरी इलेवन व लाडो क्रिकेट क्लब के बीच हुआ, जिसमें चौधरी इलेवन ने पांच विकेट से यह मैच जीत लिया। नब्बे रन बनाकर हनुमान मैन ऑफ द मैच रहे।
शर्मा ने बताया कि 10 जैड की टीम सेमी फाइनल में पहुंच गई है। इसने क्वार्टर फाइनल में खान इलेवन को पराजित किया। इस टीम के कप्तान छोटा सचिन हैं, जिनके दिशा-निर्देशन में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं लाडो क्रिकेट क्लब को हराकर चौधरी इलेवन टीम भी सेमी फाइनल में पहुंच गई है। चौधरी इलेवन का प्रतिनिधित्व कप्तान कपिल चौधरी कर रहे हैं। शर्मा ने बताया कि गुरुवार को तीन प्री-क्वार्टर व क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को दो सेमी फाइनल मैच होंगे। फाइनल मैच 26 फरवरी को खेला जाएगा।
जाने-माने लोग व राजनेता ले रहे मैचों का आनंद

unnamed
शहर के जाने माने नागरिक व जन प्रतिनिधि भी ट्रस्ट के आमंत्रण पर कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट देखने पहुंच रहे हैं। गत दिवस भाजपा जिला मंत्री रमजान अली चोपदार, करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुशील नायक, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप धेरड़, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल माहर आदि मैच देखने मल्टीपर्पज के खेल मैदान पर पहुंचे और खिलाडिय़ों का उत्साहवद्र्धन किया। अतिथियों ने श्री करन सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करवाये जा रहे इस आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि इसके लिये ट्रस्ट के अध्यक्ष बीके शर्मा की प्रशंसा की जानी चाहिये कि अति व्यस्त दिनचर्या होते हुए भी उन्होंने युवाओं के लिये अच्छा सोचा और यह टूर्नामेंट करवाया।
होगी पुरस्कारों की बौछार
एसबीएस हर्बल प्राइवेट लिमिटेड की सीएमडी श्रीमती संतोष शर्मा ने बताया कि कि मैन ऑफ द सीरिज खिलाड़ी को 32 इंच की एलइडी दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर को भी शानदार पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। सभी पुरस्कार श्री करनसिंह शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट व एसबीएस हर्बल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिए जाएंगे। इस टूर्नामेंट की संयोजक गगन फार्मास्यूटिकल्स कम्पनी है। पूरे टूर्नामेंट के सभी मैच में अंतर्राष्ट्रीय नियमों से खेले जा रहे हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page