Share

हैलो बीकानेर न्यूज। भगवान श्री अग्रसेन जयंति के उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष केदार अग्रवाल, उपाध्यक्ष पुखराज अग्रवाल ने बताया कि विशाल वाहन रैली अंदरूनी शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई अग्रवाल समाज चेतना समिति भवन, व्यास कॉलोनी में मुख्य शोभा यात्रा में शामिल होने के लिये पहुची। विशाल शोभा यात्रा ने अग्रसेन सर्किल पहुंच कर श्री अग्रसेन जी का पूजन किया। विडियो : रामसहाय हर्ष 

केईएम रोड, स्टेशन रोड, गंगाशहर रोड, गंगाशहर रोड होते हुए अग्रसेन भवन, गोगागेट पहुची जहां महाप्रसाद के साथ शोभा यात्रा का समापन हुआ। शोभा यात्रा मार्ग में जगह-जगह पर अग्र बंधुओं द्वारा पुष्प वर्षा व खाने-पीने की मनुहार की गई। कई जगहों पर स्वागत द्वार लगाये गये। भुजिया बाजार में विशेष लाईट सजावत की गई जो 10 अक्टूबर तक रहेगी। शोभायात्रा में केसरिया साफा पहले युवक व युवतियां काफी आकर्षक लग रहे थे वहीं संचेतक झांकिया रैला की शोभा बढा रही थी। यात्रा में लगभग 300 दुपहिया वाहन, 50 कारे, 10 मैजिक गाडिया आदि शामिल थी। डीजे की धुन पर पैदल चलने वाले युवा व महिलाओं की टोलियां अग्रसेन जी के जयकारे के नारों के साथ नृत्य कर रहे थे। यात्रा को सफल बनाने में श्री अग्रवाल सभा, श्री अग्रवाल समाज चेतना समिति, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला इकाई सहित समाज की अनेक संस्थाओं सक्रिय सहयोग रहा।

10 को होगा मुख्य समारोह
10 अक्टूबर को अग्रसेन भवन में रात्रि 8 बजे जयंति का मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसमें भगवान श्री अग्रसेन जी का भव्य पूजन व आरती की जायेगी। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा व छात्र सम्मान तथा अन्य आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।

रविवार को विशाल चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन
सभा के अध्यक्ष केदार अग्रवाल ने बताया कि जयंति समारोह के उपलक्ष्य में दिनांक 14 अक्टूबर 2018 रविवार को एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री अग्रसेन भवन, गोगागेट में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक लगाया जायेगा, जिसमें बीकानेर के जाने-माने वरिष्ठ चिकित्सक अपनी सेवाएं देगे। शिविर में बीपी, सुगर व बीएमआई की जांचे निःशुल्क की जायेगी। अन्य आवश्यक जांचे शिविर में कम दरों पर उपलब्ध रहेगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page