Share

हैलो बीकानेर । केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्यमंत्री श्री विजय गोयल ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 15 (बीकानेर फलौदी महामार्ग परियोजना) के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  केन्द्रीय राज्य मंत्री ने करमीसर फांटा से नाल रेलवे फाटक तक सड़क की ढाल, डिवाइडर तथा पौधरोपण के सम्बंध में राष्ट्रीय राजमार्ग ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुभाष जानू और इरकॉन के पीबीटोल वे लिमिटेड के जनरल मैनेजर एम के शर्मा से निर्माण कार्यों के तकनीकी पहलुओं पर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि परियोजना निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

     उन्होंने निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर विद्युतीकरण के सम्बंध में जानकारी लेते हुए बीकानेर शहर से नाल एयरपोर्ट तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर विद्युतीकरण और एनएच से लगती एयरपोर्ट की एक किलोमीटर रोड़ को एनएच के तहत कवर करने के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए, जिससे सक्षम मंत्रालय इस सम्बंध में निर्णय ले सके। एनएच के जनरल मैनेजर ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर करीब 14 हजार नीम के पौधे लगाए जाएंगे तथा डिवाइडर पर कनेर व चमेली के पौधे लगाए जा रहे हैं।

     इस अवसर पर केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजित सिंह राजावत, एक्सईएन सिटी पीडब्ल्यूडी पंकज यादव सहित एनएच के अधिकारी  उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page