Share
हैलो बीकानेर। बीकानेर के युवा नाटककार हरीश बी.शर्मा को इस वर्ष के मोहन राकेश सम्मान के लिए चुना गया है। संगीत, नृत्य, नाटक एवं ललित कला अकादमी राष्ट्रीय कला परिषद, दिल्ली की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित मोहन राकेश नाट्य लेखन प्रतियोगिता में हरीश के नाटक ‘समर शेष है’ का चयन तीसरे स्थान के लिए किया गया है। इस पुरस्कार के तहत शर्मा को अक्टूबर में दिल्ली में एक आयोजित एक समारोह में 10,000 रुपए की राशि का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर दिल्ली में नाटक का मंचन भी होगा। परिषद के सहायक सचिव राजकुमार आनंद ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर से 72 प्रविष्टियां प्राप्त हुई। इनमें से पहले स्थान पर दिल्ली, दूसरे स्थान पर इंदौर, तीसरे स्थान पर बीकानेर व सांत्वना पुरस्कार के लिए भोपाल के नाटक का चयन किया है। अक्टूबर में एक समारोह में पुरस्कार दिए जाएंगे तथा पुरस्कृत नाटकों का मंचन होगा। उल्लेखनीय है कि हरीश को इससे पहले साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली का बाल साहित्य पुरस्कार, राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर का देवीलाल सामर नाटय पुरस्कार सहित अनेक सम्मान व पुरस्कार प्राप्त हैं। शर्मा ने अब तक कुल 18 नाटक लिखे हैं, इनमें से 14 का मंचन हो चुका है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page