Share

बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने नवाचार करते हुए प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर शिविर लगाकर जनसुनवाई करने का निर्णय लिया है। इन शिविरों में पटवारी से लेकर जिला कलक्टर तक उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करेंगे। इन शिविरों की शुरूआत जनसुनवाई एवं विकास कार्यो की समीक्षा के रूप में 26 जून बुधवार लूणकरनसर मुख्यालय से की जायेगी।

जिला कलक्टर गौतम ने बताया कि जिले में हर सप्ताह ब्लाॅक मुख्यालय पर जनसुनवाई शिविर आयोजित होगा। इन शिविरों में 13 विभाग के अधिकारी परिवादियों की शिकायत को सुनेंगे और मौके पर समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।

शिविर में ये होंगे कार्य
जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा शिविर में रास्ता संबंधी प्रकरणों का निस्तारण, भूमि विभाजन कें प्रकरण, नामान्तरण संबंधी प्रकरण, पत्थरगढी, सीमाज्ञान, राजस्व अभिलेखों का शुद्धीकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी के प्रकरणों संबंधी कार्य किए जाएंगे तथा सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा राष्ट्रीय एवं राजस्थान वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा पेंशंन योजना, अन्तर्जातीय विवाह योजना, अनुप्रति योजना, विधवाओं की पुत्रियों के विवाह पर आर्थिक सहायता तथा पालनहार योजना के आवेदन पत्र तैयार करने, जांच करने एवं स्वीकृतियां मौके पर ही जारी की जाएंगी। पशुपालन विभाग द्वारा पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना और डेयरी सोसायटी के माध्यम से बीमा करवाने संबंधी कार्य किये जायेंगे।

गौतम ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में आने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच तथा निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया जाएगा। साथ ही मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रति सजग करने वाली प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषण से ग्रस्त बच्चों का चयन कर उनका पंजीकरण कर पोषण उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऊर्जा विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर संबंधी समस्याओं का समाधान, ढीले तारों को ठीक करना तथा असुरक्षित विद्युत पाॅईन्ट को सही करना, सभी तरह के विद्युत कनेक्शन हेतु नये आवेदन पत्र प्राप्त करने के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा हैण्डपम्प मरम्मत, अनुपयोगी हैण्ड पम्पों को मौके से हटाने, पानी की गुणवत्ता की जांच तथा ओवरहेड टैंक, पेयजल स्त्रोतो में क्लोरीन डालनें व सफाई किये जाने सहित भौतिक सत्यापन करने, पाईप लीकेज ठीक करने जैसे कार्य किए जाएंगे।

जिला कलक्टर ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा जन्म-मृत्यु पंजीयन प्रमाण पत्र जारी करने, लंबित पटटों का निस्तारण, परिसम्पति रजिस्टरों का संधारण, प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल लाभार्थियों की जिओ टैगिंग कर स्वीकृतियां जारी करने, महात्मा गांधी नरेगा में नवीन जाॅबकार्ड जारी करने एवं अद्यतन करने संबंधी कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण हेतु एवं विभिन्न योजनाओं के आवेदन के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करने और निर्माण श्रमिक कल्याण योजनाओं का स्वीकृति आदेश वितरण करने सहित कृषि विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एवं आयुर्वेद विभाग से संबंधित कार्य किए जाएंगे।

समस्त रिकाॅर्ड सहित रहेंगे उपस्थित
जिला कलक्टर ने बताया कि जनसुनवाई शिविर में समस्त विभागों के जिला स्तरीय तथा ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मय आवश्यक स्टाफ एवं फील्ड स्टाफ संपूर्ण रिकार्ड के साथ उपस्थित रहेंगे ताकि पूर्व में दिए गए आवेदनों अथवा मौके पर दिए जाने वाले आवेदनों का निस्तारण तत्काल हो सके। शिविर में यह प्राथमिकता रहेगी कि जितने भी आवेदन पत्र प्राप्त होंगे, उन सभी का निस्तारण शिविर समाप्ति से पूर्व ही कर दिया जाए। किसी तकनीकी खराबी अथवा राज्य सरकार स्तर का प्रकरण होने पर ही उस शिविर में पैण्डिंग रखते हुए प्रकरण पर प्रति सप्ताह सोमवार को जिला स्तर पर होने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे तथा लगभग 45 दिनों में कार्यवाही कर पुनः शिविर लगने पर आवेदक को संपूर्ण तथ्यों से अवगत करवाया जाएगा।

आवेदन पत्रों की दी जाएगी प्राप्ति रसीद
गौतम ने कहा कि उपखण्ड अधिकारी जनसुनवाई शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों की प्राप्ति रसीद लोक सेवा गारन्टी अधिनियम 2011 एवं राजस्थान सनुवाई का अधिकार अधिनियम 2012 के तहत जारी करेंगे एवं एक प्राप्ति रसीद संबंधित को भी दिया जाना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई शिविर में पंचायत समिति क्षेत्र के प्रधान, सरपंच को भी शिविर में उपस्थित रहने हेतु आग्रह करें  ताकि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अधिकाधिक लोगों की उपस्थित सुनिश्चित की जा सके।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page